वो 5 बातें जो बताती है की आखिर क्यों एंड्रयू साइमंड्स को कहा जाता है क्रिकेट जगत का बैड बॉय? मैदान पर कर थी दी पिटाई

By Aditya tiwari On May 16th, 2022
एंड्र्यू साइमंड्स

ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और बैड बॉय की इमेज रखने वाले एंड्रयू साइमंड्स (ANDREW SYMONDS) बीती सुबह अपने फैन्स को निराश कर दुनिया से  चले गये. दरअसल शनिवार रात करीब 10.30 बजे टाउन्सविले में एक कार दुर्घटना में उनकी मौत हुई। क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि शहर से करीब 50 किलोमीटर वेस्ट में हर्वे रेंज में तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई। इस कार में एंड्रयू साइमंड्स सवार थे।

क्रिकेट जगत में अपने आक्रमक खेल के लिए तो एंड्रयू साइमंड्स (ANDREW SYMONDS) जाने ही जाते थे लेकिन इसके  साथ साथ वह  अपनी बैड बॉय की इमेज के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते थे.तो आइये जानते है की ऐसी कौन सी 5 बातें है जो उन्हें बैड बॉय बनाती थी.

1.जब साइमंड्स ने हरभजन पर मंकी कहने का लगाया था आरोप

 एंड्रयू साइमंड्स

एंड्रयू साइमंड्स (ANDREW SYMONDS) के विवादों की लिस्ट तो काफी लम्बी है लेकिन अगर कुछ नामी विवादों की बाद करे तोह उसमे पहले आता है मंकीगेट विवाद दरअसल एंड्रयू ने साल 2008 में भारतीय गेंदबाज़ खिलाडी हरभजन सिंह पर आरोप लगाया था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान उन्हें  हरभजन सिंह(HARBHAJAN SINGH) ने मंकी कहा था।

इस नस्लभेद विवाद के चलते हरभजन पर सुनवाई भी की गयी थी हलाकि  बाद में हरभजन को  मामले की सुनवाई के बाद क्लीन चिट दे दी गई थी एंड्रयू साइमंड्स (ANDREW SYMONDS) को इस विवाद के चलते काफी कुछ सहना पड़ा था. हरभजन सिंह (HARBHAJAN SINGH) ने रविवार को महान ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी.

2. जब आईपीएल के दौरान एंड्रयू साइमंड्स और क्लार्क के रिश्ते में आई थी खटास

 एंड्रयू साइमंड्स

एक समय पर ऑस्ट्रेलिया  टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क(MICHEL CLARK) और एंड्रयू साइमंड्स (ANDREW SYMONDS) दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे और करीबी दोस्त माने जाते थे .और  जिसके कारण इन दोनों खिलाड़ियों को ‘ब्रदर्स इन आर्म्स’ भी कहा  गया। लेकिन आईपीएल में कुछ ऐसा हुआ जिसके  बाद में इन दोनों के रिश्ते में खटास देखने को मिली. दरअसल आईपीएल(IPL) के पहले सीजन में वह सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी थे.

उन्हें डेक्कन चार्जर्स ने 5.4 करोड़ की भारी भरकम कीमत देकर खरीदा था. जिसके बाद आईपीएल(IPL) में एंड्रयू साइमंड्स (ANDREW SYMONDS) को  मिले इन पैसों की वजह से उनकी माइकल क्लार्क के साथ दोस्ती में खटास देखन को मिली  थी.आपको बता दे की  एक इंटरव्यू के दौरान साइमंड्स ने कहा था की पैसा अच्छा तो होता है लेकिन यह जहर भी हो सकता है. मैं समझता हूं इसी पैसे के कारण हमारी दोस्ती टूट गई. मेरे मन में उनके लिए पर्याप्त सम्मान है. इसलिए मैं ज्यादा गहराई में नहीं जाऊंगा. मेरी उनसे अब कोई दोस्ती नहीं रह गई है.

3.नशे की लत के चलते बर्बाद किया खुद का करियर

 एंड्रयू साइमंड्स

ऑस्ट्रेलिया(AUSTRALIA) टीम के पूर्व खिलाडी एंड्रयू साइमंड्स (ANDREW SYMONDS) का नाम हमेशा से ही अच्छे खिलाडियों की लिस्ट में रहा है लेकिन उनके नशे की लत ने उनके इस इस्तर को गिराया है.जी हाँ उनके इस लत का असर उनके करियर पर भी देखने को मिला है आपको बता दे की उनकी इस लत के चलते उन्हें  मैच से भी बाहर कर दिया गया था

साल 2005 में कार्डिफ में बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में मैच से पहले उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर कर दिया गया था क्यूंकि उन्होंने पिछली शाम शराब का सेवन किया था। एंड्रयू साइमंड्स (ANDREW SYMONDS) की नशे की लत के कारण उन्हें एक बार पब में एक संदिग्ध व्यक्ति के साथ मार पीट करते हुए भी देखा गया था।

4.मैथ्यू हेडन की पत्नी पर टिप्पणी करना बन गया विवाद

एंड्रयू साइमंड्स

हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले एंड्रयू साइमंड्स (ANDREW SYMONDS) एक बार फिर विवाद में जब घिर गये तब उन्होंने अपने साथी खिलाडी मैथ्यू हेडन(MATHEW HYDEN) की पत्नी कैली पर अभद्र टिप्पणी की थी दरअसल साल 2009 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह मैथ्यू हेडन के  घर इसलिए जाते हैं. ताकि उनकी पत्नी कैली देख सकें.

इसके बाद एंड्रयू साइमंड्स (ANDREW SYMONDS) ने  मैकुलम को लेकर भी विवादित बातें कहीं थी. जिस पर बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि मैं इंटरव्यू के दौरान नशे में था, इसलिए यह सब बातें कह दी थीं.

5.बीच मैदान में फैन की कर दी पिटाई

एंड्रयू साइमंड्स

एंड्रयू साइमंड्स(ANDREW SYMONDS) एक गुस्से वाले  खिलाडी थे जिसके चलते बीच मैदान में वह दूसरी टीम के खिलाड़ियों से भिड़ जाते थे. अपने इसी गुस्से के चलते साल  2008 में उनका एक फैन उन्हें गले लगाना चाहता था. लेकिन उन्होंने फैन की पिटाई कर दी थी. आपको बता दे की यह विवाद काफी दिन  सुर्खियों में रहा था.जिसके बाद  घटना के कोई सबूत नहीं मिले, जिसकी वजह से एंड्रयू साइमंड्स(ANDREW SYMONDS) बच निकले थे.

 

 

Tags: आईपीएल, एंड्रयू साइमंड्स, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, माइकल क्लार्क, हरभजन सिंह,