Ajinkya Rahane को लेकर भारतीय टीम के कोच ने की बड़ी घोषणा, नहीं किया जाएगा टीम से बाहर

By Sameeksha dixit On July 21st, 2023
Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया इन दिनों वेस्ट इंडीज के दौरे पर है. 12 जुलाई से ये दौरा शुरू हुआ था. बता दें की, इस बार टीम इंडिया के लिए ये दौरा बेहद ही खास होने वाला है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है आगामी वर्ल्ड कप. 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया के हर एक प्लेयर का बड़ा योगदान होने वाला है. अब रहाणे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आइए आपको बताते हैं की भारतीय टीम के कोच ने उनको लेकर क्या कहा है.

Ajinkya Rahane निभाएंगे अहम भूमिका, ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मैच के बाद मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पारी और 141 रनों से अपने नाम किया था. इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने अपने बल्ले से कमाल किया था.

बता दें की, इसी के साथ WTC फाइनल में भी रहाणे की अहम भूमिका की बात हुई है. अब उनको लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. इसी बीच अब टीम इंडिया के कोच खुलकर सामने आए हैं और उन्होंने रहाणे (Ajinkya Rahane) को लेकर ये स्टेटमेंट दिया है.

आईपीएल में किया था शानदार प्रदर्शन, छाए रहे सुर्ख़ियों में

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो,  बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने बताया है की रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम से ड्रॉप नहीं किया गया है. रहाणे को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. लेकिन इस बीच अब उनके टीम में बने रहने की पुष्टि हो गई है.

इसी के साथ बता दें की, टीम इंडिया अब अगली टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर-जनवरी में खेलेगी. जिसमें रहाणे मौजूद रहने वाले हैं. हालाँकि, इसके पहले वर्ल्ड कप होना है लेकिन उसको लेकर अभी टीम में प्लेइंग 11 कैसी होगी इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

 

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 में अजिंक्य रहाणे को BCCI ने नहीं दी फूटी कौड़ी, विराट-रोहित पर लुटा दिया 7 करोड़

Tags: अजिंक्य रहाणे, टीम इंडिया,