रोहित शर्मा के बाद इन 3 खिलाड़ियो में से कोई एक बनेगा भारतीय टीम का अगला टी20 कप्तान, आईसीसी ट्रॉफी जीतना अब पक्का

By Adeeba Siddiqui On December 15th, 2022
टी20

टी20: भारत और बांग्लादेश के बीच अभी हाल में वनडे सीरीज का अंत हुआ है वहीं अब इन दोनो के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 14 दिसंबर से होना है. इसके बाद भारतीय टीम को साल 2023 जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ अपनी टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम की कमान फिलहाल तो कप्तान रोहित शर्मा के ही हाथों में है, लेकिन अगले साल श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए नए कप्तान को चुन लिया जाएगा. चलिए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो भारतीय टीम का अगला टी20 कप्तान बनने का प्रबल दावेदार है.

रोहित शर्मा के बाद कौन होगा भारतीय टीम का अगला टी20 कप्तान

इस सूची में सबसे पहला नाम भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का है. हार्दिक पांड्या फिलहाल भारतीय टीम के अगले टी20 कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. अभी तक में जब जब हार्दिक पांड्या के हाथों में भारतीय टीम की कमान टी20 सीरीज के लिए सौंपी गई है, उन सब मुकाबलों में हार्दिक पांड्या कामयाब हुए हैं.

इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए हर बार किफायती प्रदर्शन करते नजर आते हैं, वो भी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनो में. आपको बता दें हार्दिक पांड्या ने अब तक भारतीय टीम की कमान 5 टी20 सीरीज में थामी है और हर एक मुकाबले में भारत को जीत ही हाथ लगी है.

सूची में दूसरा नाम भारतीय टीम के बल्लेबाज के एल राहुल का है. के एल राहुल फिलहाल भारतीय टीम के उपकप्तान हैं. के एल राहुल ने अब तक अपने करियर में 8 मुकाबलों में भारतीय टीम की कमान संभाली है, और इनमें से भारतीय टीम को 4 मुकाबलों में हार और 3 में जीत का सामना करना पड़ा है, तो वहीं 1 मैच ड्रॉ रहा है. केएल राहुल वैसे तो भारतीय टीम के लिए कामयाब कप्तान नहीं रहे हैं, मगर उपकप्तान होने के नाते उनका नाम भारत के अगले कप्तान की लिस्ट का हिस्सा है.

इस सूची में तीसरा नाम भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का है. सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कमान तो एक भी नहीं संभालते दिखे हैं, मगर घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कप्तानी करी है और उन्हें अच्छा अनुभव भी है. आईपीएल में भी सूर्यकुमार यादव केकेआर की टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. ऐसे में इन्हीं सब को देखते हुए उन्हें भी भारतीय टीम के अगले कप्तान की लिस्ट का हिस्सा बनाया गया है.

Tags: केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंडया,