जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने दिया फैंस को डराने वाला बयान, टी20 विश्व कप से हो सकते हैं बाहर

By Akash Ranjan On August 17th, 2022
जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, कहा पिछले दो सालों से गंवा चुके हैं 70% मुकाबले

एशिया कप 2022 से बाहर होने के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट को लेकर क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आश्चर्यजनक टिप्पणी की है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था और फिर प्रीमियर पेसर को वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरों के लिए आराम दिया गया था और बाद में यह सामने आया कि वह एक अज्ञात चोट से जूझ रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट की प्रकृति पर सवाल खड़े किए। उन्होंने अपने वीडियो में वर्कलोड मैनेजमेंट की योग्यता पर भी सवाल उठाए। पूर्व क्रिकेटर ने कहा,

“मुझे नहीं पता कि उनकी चोट किस हद तक गंभीर है। लेकिन, बुमराह की चोटों ने भारतीय टीम को काफी प्रभावित किया है। वह पिछले दो सालों से लगभग 70% मैच गंवा चुके हैं। गेंदबाजी के दौरान शरीर के विभिन्न क्षेत्रों पर दबाव पड़ता है। उनकी अनऑर्थडाक्स गेंदबाजी एक्शन के कारण पीठ और लीगामेंट पर दबाव पड़ता है।”

जसप्रीत बुमराह 2019 में भी हुए थे चोटिल

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हुए हो। इससे पहले, साल 2019 में स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते उन्हें दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर होना पड़ा था।

जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट कितनी गंभीर है। इसी बीच ये अफवाहें भी उड़ रही है कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप से भी हाथ धो सकते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टीम के कप्तान के तीन सीमिंग विकल्प हैं भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

Tags: आकाश चोपड़ा, जसप्रीत बुमराह, टीम इंडिया,