WTC 2021-23: जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ से छीनी नंबर 1 की कुर्सी, टेस्ट चैम्पियनशिप की दुनिया में बजाय डंका

By Akash Ranjan On August 12th, 2022
WTC 2021-23: जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ से छीनी नंबर 1 की कुर्सी, टेस्ट चैम्पियनशिप की दुनिया में बजाय डंका

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मौजूदा समय में विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है, इसमें कोई दोराय नहीं है। खेल के तीनों ही प्रारूप में अपनी छाप छोड़ने वाले दायें हाथ के गेंदबाज ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के सत्र में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेकर शीर्ष स्थान पर कब्जा किया हुआ है। लाल गेंद हो या सफेद, बुमराह की सटीक तेज रफ्तार यॉर्कर का जवाब विश्व के धुरंधर बल्लेबाजों के पास भी नहीं है, इसके अलावा वे वेरीऐशन करने में भी माहिर है।

जसप्रीत बुमराह ने छीना नंबर-वन का ताज

दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। वहीं, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 में अबतक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

इस 2021-23 सत्र में भारतीय गेंदबाज ने 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया था, जिस कारण वह टॉप पर पहुंच चुके हैं। हालाँकि, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इससे पहले भी अपनी घातक गेंदबाजी के कारण कई बार टॉप पर रहने का करनामा कर चुके हैं। एक बार फिर उन्होंने नंबर वन का ताज छीन लिया है।

ICC रैंकिंग में भी है जसप्रीत बुमराह का जलवा

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2022-23 के अलावा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईसीसी रैंकिंग में भी छाए हुए हैं। वनडे प्रारूप कि सूची में वे 682 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में सिर्फ 17 रन देकर 6 महत्वपूर्ण विकेट अपने खाते में जोड़ लिए थे।

जिसके बाद जसप्रीत एकदिवसीय रैंकिंग में टॉप पर बैठ गए थे। लेकिन अब लगातार आराम करने के चलते वे एक स्थान नीचे खिसक गए हैं। इसके अलावा खेल के सबसे लंबे प्रारूप में बुमराह आईसीसी रैंकिंग के तहत चौथे पायदान पर मौजूद है।

Tags: जसप्रीत बुमराह, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23,