West Indies के दौरे पर खेलते नजर आएंगे ये 5 घातक स्पिनर, चंद पलों में पलट देते हैं मैच का रुख

By Satyodaya On July 16th, 2022
West Indies के दौरे पर खेलते नजर आएंगे ये 5 घातक स्पिनर, चंद पलों में पलट देते हैं मैच का रुख

भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है जहां पर बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच की तीन दिवसीय सीरीज खेल रही है। लेकिन जल्द ही भारतीय टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के दौरे पर जाने वाली है जिसको लेकर भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया है इस बार सिलेक्टर्स ने कुछ ऐसे स्पिनरों को टीम में जगह दी है जिसे सुनकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के पसीने छूट जाएंगे। इन खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है इस बार वेस्टइंडीज के खिलाफ यह खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे आइए जानते हैं कौन- कौन से स्पिनर हैं।

कुलदीप यादव

शादी टीम के तेज गेंदबाज कुलदीप यादव को सिलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम में जगह दी गई है। कुलदीप यादव ने आईपीएल 2022 में कमाल ही कर दिया इन्होंने आईपीएल में 14 मैच में 21 विकेट चटकाए थे।

रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और बल्लेबाज रविंद्र जडेजा को भी इस टीम में जगह दी गई है। रविंद्र जडेजा पिछले कुछ समय बल्लेबाजी करने में सभी का दिल जीत रहे बेहद अच्छी पारी खेल रहे हैं वहीं गेंदबाजी में भी अब अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्हें टीम में सिलेक्टर्स ने स्पिनर के तौर पर जगह दी है।

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल टीम में पहले से ही मौजूद थे इन्हें वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए देखा जाएगा। अक्षर पटेल भी बेहद अच्छे गेंदबाज और बल्लेबाज हैं और यह टीम इंडिया की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। अक्षर पटेल अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा देते हैं। अक्षर पटेल पिछले कुछ समय से बेहद अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं।

रविचंद्रन अश्विन

सिलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज के दौरे पर रविचंद्र अश्विन को टीम में जगह दी है। इन्हें काफी दिनों बाद टी-20 क्रिकेट में वापसी दी गई है। रविचंद्रन अश्विन और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। रविचंद्रन अश्विन बेहतरीन खिलाड़ी हैं इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं।

रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई भी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। रवि बिश्नोई टीम में मौजूदा समय में भी खेल रहे हैं। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ t20 मैच में मौका दिया गया है। रवि बिश्नोई बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं इन दिनों बिश्नोई बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

Read More-T20 विश्व कप 2022 को जीतने के लिए रोहित शर्मा को इन 3 गलतियों में करना होगा भारी सुधार, नहीं तो निकल जाएगा हाथ से मौका

Tags: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा,
Exit mobile version