भारतीय टीम के इन 5 खिलाड़ियों की डिग्रियां सुन उड़ जाएंगी हवाईयां, एक खिलाडी तो IAS की परीक्षा भी कर चूका है पास

By Aditya tiwari On September 1st, 2022
भारतीय टीम के इन 5 खिलाडियों की डिग्रियां सुन उड़ जाएंगी हवाईयां, एक खिलाडी तो IAS की परीक्षा भी कर चूका है पास

भारत (INDIA) में क्रिकेट सबसे चर्चित और ज्यादा देखने वाला खेल है. ऐसे में भारत के आधे से ज्यादा युवा इस खेल में रूचि दिखाते हुए भारतीय टीम के लिए खेलने का सपना देखते हैं. खिलाड़ियों की प्रतिभा के आधार पर उन्हें राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिलता है. वैसे तो  शिक्षा आजकल हर क्षेत्र में जरूरी हो गई है लेकिन अगर बात क्रिकेट की हो तो इस खेल के खिलाड़ी ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते.

लेकिन पिछले कुछ दशकों में कई ऐसे दिग्गज खिलाडी भी भारत की ओर से खेलते दिखाई दिए हैं. जिनकी एजुकेशन टीम में सबसे ज्यादा थी.उनकी ज्यादा पढाई के साथ-साथ उनका करियर भी बहुत ज्यादा अच्छा रहा. जिन्होने अपने खेल के दम पर  भारतीय टीम (INDIAN TEAM) टीम को  नई ऊंचाईयों पर ले गये। तो आइए नजर डालते हैं इन हाइली-क्वालीफाइड क्रिकेटरों पर.

1.अनिल कुंबले(ANIL KUMBLE)

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) टीम के सबसे अनुभवी और दिग्गज खिलाडी अनिल कुंबले (ANIL KUMBLE) सबसे ज्यादा पढ़े लिखे खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर है.अपनी लेग स्पिन से दूसरी टीम के  बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने वाले और भारतीय टीम में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले कुंबले की एजुकेशन की बात करे तो वह भी उनके रुतबे की तरह बहुत  ही ऊँची है.

उन्होंने अपनी पढाई प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज एजुकेशन बासावानागुड़ी से पूरी की थी. इसके बाद कुंबले ने आरवीसीई कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. बाद में उन्होंने साल 1989 में इंडिया(INDIA) टीम में प्रवेश किया और भारतीय टीम के लिए  21 साल तक खेले .कुंबले ने साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो गए. आपको बता दे की  कुंबले भारत के एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए.

2.राहुल द्रविड़(RAHUL DRAVID)

भारतीय टीम (INDIA TEAM) टीम के दिग्गज और बेहतरीन बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़(RAHUL DRAVID) क्रिकेट के साथ साथ पढाई में भी उनका मुकाम ऊँचा है जी हाँ क्रिकेट जगत में  “द वॉल” के नाम से जाने जाए वाले बल्लेब्बाज़ द्रविड़  की स्कूलिंग बैंग्लोर के एक जाने माने सेंट जोसेफ बॉयज हाईस्कूल से हुई.

बाद में उन्होंने बैंग्लोर के सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्श से कॉमर्श में डिग्री हासिल की जब वह सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे तभी उनका चयन भारतीय टीम के लिए हो गया था. द्रविड़ ने अपने करियर में भारतीय टीम (INDIA TEAM) टीम  की तरफ से खेलते हुए खूब नाम कमाया और टीम को कई मैच जिताए.

वही अगर उनके  करियर की बात करे तो  उन्होंने भारत के लिए 164 इंटरनेशनल मैच खेले है और 52.31 के औसत के साथ 13288 रन बनाये है. टेस्ट क्रिकेट में द्रविड़ के नाम 36 शतक, 5 दोहरे अर्धशतक और 63 अर्धशतक दर्ज है.भारतीय टीम के लिए 16 साल तक खेलने वाले द्रविड़ ने साल 2012 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

3. जवागल श्रीनाथ(JAWAGAL SRINATH)

अपने समय के भारतीय टीम (INDIAN TEAM)टीम के  बेहतरीन तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (JAWAGAL SRINATH) वनडे क्रिकेट में 300 से अधिक विकेट लेने वाले भारत के एकमात्र तेज गेंदबाज हैं.अपनी तेज़ गेंदबाजी से विपक्ष टीम के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने वाले श्रीनाथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू साल 1991 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किया था. उन्होंने भारत के लिए 229 वनडे मैच खेले है और 28.09 की औसत के साथ 315 विकेट हासिल किये  है।

आपको बता दे की श्रीनाथ भी बहुत ज्यादा पढ़े लिखे भारतीय टीम (INDIAN TEAM) टीम के खिलाडियों की लिस्ट में शुमार है. उन्होंने जयचामाराजेंद्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंस्ट्रुमेंटेशन टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की है और जो अब जेएसएस साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, मैसूर के नाम से जानी जाती हैं.

4.रविचंद्रन अश्विन(RAVICHANDRA ASHWIN)

वर्तमान समय में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) टीम के सबसे बेहतरीन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (RAVICHANDRAN ASHWIN) इस लिस्ट में 4 नंबर पर है जिन्होंने  क्रिकेटर बनने से पहले इंन्फॉरमेशन टेक्नॉलजी में बीटेक डिग्री चेन्नई के जाने माने कॉलेज से पास की है. लेकिन अंत में उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ क्रिकेट में करियर बनाने का निर्णय लिया.

साल 2011 में अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत करने वाले अश्विन ने भारतीय टीम (INDIAN TEAM) टीम के लिए अपना पहला मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला था. उन्होंने अब तक  भारत के लिए 86 टेस्ट मैच खेले है और 24.13 की औसत के साथ 442 विकेट लिए है. वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 26.89 की औसत के साथ 2931 रन बनाये है.

5.वीवीएस लक्ष्मण(VVS LAXMAN)

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS LAXMAN) को उनकी कलाईयों के बेहतरीन इस्तेमाल के लिए जाना जाता है. लक्ष्मण ने अपना  टेस्ट डेब्यू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 1996 में किया. उन्होंने साल 2006 में ही अपना अंतिम एकदिवसीय मैच भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था.

लक्ष्मण की स्कूलिंग हैदराबाद के लिटिल फ्लावर हाई स्कूल से हुई। 10+2 करने के बाद लक्ष्मण ने डॉक्टर बनने के लिए एक मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले लिया, लेकिन इस बीच उन्होंने दवाईयों के करियर को अलविदा कहते हुए क्रिकेट का दामन थाम लिया और आने वाले सालों में अपनी भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के लिए  महान क्रिकेटर के रूप में उभरे.

Tags: अनिल कुंबले, इंडिया, जवागल श्रीनाथ, रविचन्द्र आश्विन, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण,