इंडिया को वर्ल्ड कप जीताने वाले ये 4 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, अब जी रहे हैं गुमनामी की जिंदगी !

By Satyodaya Media On June 8th, 2022
इंडिया को वर्ल्ड कप जीताने वाले ये 4 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, अब जी रहे हैं गुमनामी की जिंदगी !

वर्ल्ड कप ( World cup)-अपने देश के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। वैसे ही न जाने कितने प्लेयर्स भारत के लिए खेलने आये और खेल के चले गए पर कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने न सिर्फ भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया बल्कि सफलता तक भी पहुँचाया। लेकिन भारतीय टीम के लिए विश्व कप जीत चुके कई खिलाड़ियों के बारें में लोगो को आज पता ही नहीं। ये खिलाड़ी मीडिया के नजरो से भी दूर रहते हैं।

जिसके कारण टीम से बाहर होने के बाद उनका नाम भी सुनने को नहीं मिलता है। इस लिस्ट में कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी शामिल रहे हैं। आज हम आपको ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारें में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप तो जीता है। लेकिन उसके बाद भी गुमनामी की जिन्दगी जी रहे हैं। लिस्ट में कुछ ऐसे दिग्गजों का नाम भी शामिल है। जो जब तक टीम का हिस्सा रहे तबतक उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रखा था।

मुनाफ पटेल –

लिस्ट में पहला नाम मध्यम गति के तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल (Munaf Patel) का है। साल 2011 विश्व कप टीम में मुनाफ ने अपनी जगह बनाने के लिए सबसे पहले फिटनेस और अपनी बॉलिंग में स्थिरता लाने जैसी बड़ी परीक्षाओं को पार किया। टूनामेंट में उनका प्रदर्शन जहीर खान के संरक्षण में काफी हद तक सुधरा और वो लगातार विकेट लेने वाले बॉलर के रूप में उभरते चले गए और उन्होंने देश के लिए वर्ल्ड कप जीतने में अपना पूरा सहयोग दिया।

लेकिन इसके बाद वह गुमनामी की जिंदगी जीने लगे। मुनाफ पटेल ने भारतीय टीम के लिए 13 टेस्ट मैच खेले। जिसमें 35 विकेट अपने नाम किये। 70 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 86 विकेट हासिल किये। इसके अलावा उन्होंने 3 टी20 मैच भी खेले। जिसमें उन्होंने 21 के औसत से 4 विकेट भी अपने नाम किये।

जोगिन्दर शर्मा –

लिस्ट में अगला नाम जोगिन्दर शर्मा (Joginder Sharma) का है। जोगींदर शर्मा एक ऐसा नाम है जो आईसीसी विश्व टी -20, 2007 से पहले किसी ने नहीं सुना था। इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में मिस्बाह उल हक का विकेट लिया था। जिसके बाद ही भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम किया था। भारत को मैच जीता क्रिकेट प्रशसंको के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराया और जमकर सुर्खियां बटोरी थी।

शर्मा का क्रिकेट करियर ज्यादा दिन तक नहीं चला। लेकिन विश्व कप जीतने के कारण हरियाणा सरकार ने उन्हें डीएसपी की नौकरी दी थी। वो अब भी वही कार्यरत हैं। जोगिंदर शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 4 एकदिवसीय मैच खेला था। जिसमें मात्र 1 ही विकेट लिया और 35 रन बनाये। जबकि 4 टी20 मैच में जोंगिदर शर्मा ने 34.5 के औसत से 4 विकेट अपने नाम किये। जिसमे से 2 उन्होंने टी20 विश्व कप 2007 के फाइनल में लिया था।

अजीत अगरकर –


कोई युवा क्रिकेटर जब भी अपने करियर की शुरुआत करता है, तो उसके मन में कई सपने होते हैं। ऐसा ही सपना लिए भारतीय टीम में एक गेंदबाज शामिल हुआ। हम बात कर रहे हैं अजीत अगरकर (Ajit agarkar) की। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में विश्व टी 20 के समय अजित अगरकर को भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर तेज़ गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया।

उस समय अजीत अगरकर, कप्तान और प्रशंसको की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और सिर्फ दो ही मैच खेल पाए। इस दौरान वो पाकिस्तान के खिलाफ केवल एक ही विकेट ले पाए , टीम से तो अगरकर बाहर हो गये लेकिन भारत के टी-20 विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा जरुर बने।

संन्यास लेने के बाद वो आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। अजित अगरकर ने भारतीय टीम के लिए 26 टेस्ट मैच में 58 विकेट अपने नाम किये हैं। अजित अगरकर ने 191 एकदिवसीय मैच भारतीय टीम के लिए खेले हैं। जिसमें उन्होंने 288 विकेट अपने नाम किये हैं। 4 टी20 मैच में भी उन्होंने 3 विकेट भी हासिल किये है।

युसूफ पठान –

एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ यूसुफ पठान (Yusuf pathan) भी विश्वकप की जीत का एक अहम् हिस्सा थे। उन्होंने न सिर्फ 20 ओवर बल्कि 50 ओवर भी विश्व कप के दौरान खेले।बता दे युसूफ पठान पर डोपिंग का उलंघन करने के कारण उन्हें अभी निलम्बित कर दिया गया हैं क्योकि उन्होंने अनजाने में एक प्रतिबंधित चीज़ का सेवन कर लिया था, जोकि सामान्य रूप से जुकाम खासी के सिरप में पाया जाता हैं।

उन्हें आईपीएल खेलने का मौका भी नहीं मिलता है और अब वो गुमनामी की जिंदगी जी रहे है। युसूफ पठान ने भारतीय टीम के लिए 57 एकदिवसीय मैच में 2 शतक के मदद से 810 रन बनाये और गेंद के साथ 33 विकेट भी हासिल किया। टी20 फ़ॉर्मेट में युसूफ ने 22 मैच खेले और 236 रन बनाये थे। गेंद के साथ इस फ़ॉर्मेट में युसूफ पठान ने 13 विकेट हासिल किया था।

Tags: अजित अगरकर, जोगिंदर शर्मा, भारतीय क्रिकेट टीम, मुनाफ पटेल, यूसुफ पठान,