बेहद कम उम्र में 9000 रन बनाए थे टेस्ट Cricket के इन 4 धुरंधर खिलाड़ी ने, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी का भी नाम शामिल

By Satyodaya On July 22nd, 2022
बेहद कम उम्र में 9000 रन बनाए थे टेस्ट Cricket के इन 4 धुरंधर खिलाड़ी ने, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी का भी नाम शामिल

वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट खेलने के बाद हर खिलाड़ी चाहता है कि उसे टेस्ट क्रिकेट (Cricket) भी खेलने का मौका मिले। टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ी को धैर्य की बहुत जरूरत होती है। टेस्ट क्रिकेट का हर खिलाड़ी धैर्यवान होना चाहिए। टेस्ट क्रिकेट में खेला गया हर एक दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है जिसमें रन बना पाना बहुत मुश्किल होता हैं। आज हम इस आर्टिकल में ऐसे कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन बनाकर अपना बेहतरीन स्कोर बनाया है।

इन बल्लेबाजों ने यह कारनामा बहुत कम उम्र में करके दिखाया है। आइए जानते हैं इन चार बल्लेबाजों के बारे में जिसमें भारतीय खिलाड़ी का भी नाम शामिल है।

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू महज 16 साल की उम्र में ही किया था। सचिन तेंदुलकर ने 30 वर्ष में ही 9000 रन बना लिए। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 15921 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने 2004 में खेले गए आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 179वे पारी में 9000 रन पूरे कर लिए थे।

एलिस्टर कुक

एलिस्टर कुक

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान एलिस्टर कुक ने भी 30 वर्ष की उम्र में 9000 रन बना लिए थे। एलिस्टर कुक ने 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल कर लिया था। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाज एलिस्टर कुक हीं है।

रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने 31 वर्ष की उम्र में यह कारनामा कर दिखाया था। रिकी पोंटिंग ने यह कारनामा 177 वीं पारी मे यह मुकाम हासिल कर लिया था। रिकी पोंटिंग ने अपने करियर में 168 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें इन्होंने 13378 रन बनाए थे। रिकी पोंटिंग ने बेहद कम उम्र में 9000 रन बना लिए थे।

जो रूट

जो रूट

इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने भी यह कारनामा कर दिखाया था जो रूट ने भी बेहद कम उम्र में 9000 रन बना लिए थे। जो रूट ने यह कारनामा 30 वर्ष की उम्र में कर दिखाया था। जो रूट ने यह कारनामा 196वीं पारी में कर दिखाया है। जो रूट टेस्ट क्रिकेट के एक सफल कप्तान हैं।

Read more-ICC WTC championship के फाइनल में हो सकता है इन दो टीमों का महा मुकाबला, जानिए किस तरह भिड़ सकते हैं भारत -पाकिस्तान

Tags: एलिस्टर कुक, जो रूट, रिकी पोंटिग, सचिन तेंदुलकर,