टीम इंडिया के 4 ऐसे खिलाड़ी जिन्हें मिला केवल एक ही टी20 खेलने का मौका, नाम सुनकर नहीं पाएंगे यकीन

By Satyodaya Media On June 17th, 2022
टीम इंडिया के 4 ऐसे खिलाड़ी जिन्हें मिला केवल एक ही टी20 खेलने का मौका, नाम सुनकर नहीं पाएंगे यकीन

टीम इंडिया (Team India)-इंडिया के लिए क्रिकेट खेलने के लिए आपने भी अपनी जिन्दगी में एक न एक बार तो सोचा ही होगा. ऐसे में अगर आपको खेलने का मौका मिले तो आप पूरी कोशिश करेंगे की टीम इंडिया में आपको अपनी जगह पक्की करने के लिए एक से ज्यादा मौके दिए जाये ताकि आप खुद को साबित कर पाए. भारतीय क्रिकेट इतिहास के चार खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें खुद को साबित करने के लिए टी-20 क्रिकेट में सिर्फ 1 मौका मिला था. इस 1 टी-20 मैच के बाद उन्हें हमेशा के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया. चलिए डालते है उनपर एक नजर-

परवेज रसूल-

परवेज रसूल (Parvez Rasool) ने इंडिया के लिए साल 2014 में डेब्यू किया था. यहाँ उन्होंन बांग्लादेश के खिलाफ एक वनडे मैच खेला था. इसके बाद सीधे उन्हें साल 2017 में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एक टी-20 मैच खेलने का मौका मिला था, रसूल ने इस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी में कुल 32 रन खर्च किये थे और इस दौरान उन्हें 1 विकेट हासिल हुआ था. लेकिन इसके बाद से वो इंडिया टीम में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हुए है.

पवन नेगी-

पवन नेगी (Pawan negi) ने इंडिया के लिए सिर्फ 1 टी 20 मैच खेला है. साल 2006 में उन्होंने इंडिया के लिए एक मैच UAE के खिलाफ खेला था. इस मैच में कुल 3 ओवर किये थे. इस दौरान उन्होंने 16 रन खर्च किये थे और 1 विकेट हासिल किया था. इसके बाद पवन नेगी को दोबारा मौका नहीं दिया गया.

मयंक मार्कंडेय-

मयंक मार्कंडेय (Mayank Markande) भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 में एक टी-20 मैच भी खेल चुके हैं। इस T20 मैच में उन्होंने 4 ओवर में 31 रन दिया था। हालांकि इस दौरान उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ था। इस प्रदर्शन को आप इतना खराब नहीं कह सकते है की खिलाडी को दोबारा मौका ही ना दिया जाये।

श्रीनाथ अरविंद –

श्रीनाथ अरविंद (Shreenath Arvind) ने भी भारत की टीम के लिए साल 2015 में एक टी-20 मैच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला था, इन्हें भी सिर्फ 1 टी-20 मुकाबले में मौका देकर हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिया दिया गया. श्रीनाथ अरविंद इस मैच में 3.4 ओवर की गेंदबाजी में कुल 44 रन खर्च कर बैठे थे.इस टी-20 मैच के बाद वह कभी भी भारत की टीम में अपनी जगह नहीं बना पाये.

Tags: परवेज रसूल, पवन नेगी, भारतीय क्रिकेट टीम, श्रीनाथ अरविंद,