वर्ल्ड कप के हीरो रहे थे ये 3 खिलाड़ी, मगर द्विपक्षीय सीरीजों में रहे पूरी तरह फ्लॉप

By Twinkle Chaturvedi On August 17th, 2022
वर्ल्ड कप के हीरो रहे थे ये 3 खिलाड़ी, मगर द्विपक्षीय सीरीजों में रहे पूरी तरह फ्लॉप

कोई भी व्यक्ति हो अगर वो क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं उसे अपना सपना बनाते हैं तो उनका सबसे बड़ा सपना अपने देश के लिए खेलने का होता हैं। इस सपने पूरे होने के बाद कोई क्रिकेटर कुछ और सोचता हैं तो वह वर्ल्ड कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चैंपियन बनाने का होता हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी वर्ल्ड कप (WORLD CUP) जैसे बड़े टूर्नामेंट में तो सफल रहते हैं, लेकिन द्विपक्षीय सीरीजों में पूरी तरह फ्लॉप रहते हैं।

आज हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियो के बारे में बताने वाले हैं जो बड़े टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद द्विपक्षीय सीरीजों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं-

1. मुनाफ पटेल

इस लिस्ट में पहला नाम भारतीय खिलाड़ी मुनाफ पटेल (MUNAF PATEL) का आता हैं। मुनाफ ने भारत को 2011 का वर्ल्ड कप जीताने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। धोनी (MS DHONI) की कप्तानी में मुनाफ विश्व कप के बड़े मंच को अपने तरफ करते दिखे थे, धोनी ने उनके कम अनुभव को आगे ना लेकर उनकी योग्यता को बढ़ावा दिया।

जिससे वो भारत (INDIA) के लिए मैच विनर बनते नजर आए। 2011 विश्व कप के बाद मुनाफ को भारतीय टीम में पर्याप्त मौके मिले लेकिन वह उन मौकों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिसके चलते आज वह चर्चित खिलाड़ियों में शुमार नहीं हो पाए। मुनाफ पटेल ने 83 मैचों में 125 विकेट लिए हैं।

2. नुवान कुलशेखरा

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने साल 2014 का टी20 विश्व कप जीता था। श्रीलंका साल 2012 के टी20 विश्व कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की रनरअप रही थी। इन टूर्नामेंट में नुवान कुलशेखरा (NUVAN KULSHEKHRA) ने टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाई थी। नुवान कुलशेखरा ने लसिथ मलिंगा के साथ मिलकर विरोधी टीम को काफी परेशान किया था। लेकिन यह खिलाड़ी भी द्विपक्षीय सीरीज पर कोई कमाल नहीं दिखा पाए। नुवान ने 263 अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 313 विकेट हैं।

3. जेम्स फॉकनर

आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) ने साल 2015 में पांचवी बार वनडे वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। यह विश्व कप जीतने में जेम्स फॉकनर (JAMES FAULKNER) ने अहम भूमिका निभाई थी। पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने 18 विकेट अपने नाम किए थे। फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होने 3 विकेट चटकाकर टीम को वर्ल्ड कप जीतवाया था।

वनडे करियर में जेम्स फॉकनर ने 69 मैचों में 5.53 की इकॉनमी से 96 विकेट और 1 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 1033 रन भी बनाए हैं। वहीं टी20 में 24 मैचों में 36 विकेट उनके नाम हैं। वर्ल्ड कप के मंच पर अच्छा प्रदर्शन के बाद वह द्विपक्षीय सीरीजों में कमाल दिखाने में नाकामयाब रहे थे।

Tags: जेम्स फॉकनर, नुवान कुलशेखरा, भारतीय क्रिकेट टीम, मुनाफ पटेल, वनडे वर्ल्ड कप,