ODI cricket में इन 3 टीमो ने सबसे ज्यादा बार बनाए हैं एक पारी में 400 रन, जाने किस- किस टीम का नाम है शामिल

By Satyodaya On July 24th, 2022
ODI cricket में इन 3 टीमो ने सबसे ज्यादा बार बनाए हैं एक पारी में 400 रन, जाने किस- किस टीम का नाम है शामिल

वनडे क्रिकेट (ODI cricket) की शुरुआत 5 जनवरी सन 1972 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले मैच से हुई थी। उस जमाने में वनडे मैच में 250रन बन जाते थे तो हाई स्क्वायर माना जाता था। बहुत कम ऐसी टीमें होती हैं जो 300 रन बना पाती हैं 300 रन बना पाना हर टीम के बस की बात नहीं है। लेकिन अब तो बल्लेबाज वनडे टीम में ऐसे बल्लेबाजी करते हैं जिसे देखकर अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं आर्टिकल में कुछ ऐसी टीमों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने वनडे मैच में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।

आइए जानते हैं उन धुरंधर टीमों के बारे में आखिर इस लिस्ट में किस-किस टीम का नाम शामिल है।

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दक्षिण अफ्रीका का आता है दक्षिण अफ्रीका ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा एक ही पारी में 400 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने यह कारनामा 6 बार किया है। पहली बार दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 400 रनों का स्कोर बनाया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ और आयरलैंड के खिलाफ दो बार 400 रनों की शानदार पारी खेली है। इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने एक -एक बार 400 रनों की शानदार पारी खेली है।

भारत

भारत

इस लिस्ट में भारत का भी नाम शामिल है भारत ने अब तक वनडे क्रिकेट में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं एक बार नहीं भारत ने पांच बार वनडे क्रिकेट में रन बनाए हैं। इन्होंने पहली बार 19 मार्च 2017 में बरमूडा के खिलाफ 400 रन बनाए थे। इस दौरान वीरेंद्र सहवाग ने 114 14 रन बनाए थे और सौरव गांगुली ने 89 युवराज ने 83 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2 बार 400 रन बनाए और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक एक बार 400 रनों का स्कोर बनाया था। भारत ने कमाल कर दिया था इस लिस्ट में तब से भारत का भी नाम शामिल हो गया है।

इंग्लैंड

इंग्लैंड

इस लिस्ट में इंग्लैंड का भी नाम सामने आता है इंग्लैंड की टीम ने अब तक वनडे क्रिकेट में 5 बार 400 रनों की शानदार पारी खेली है। पहली बार 2015 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 400 रनों का आंकड़ा पार किया था इसके अलावा पाकिस्तान ,नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक -एक बार 400 रनों की शानदार पारी खेली है। अब तक सबसे ज्यादा स्कोर इंग्लैंड ने बनाए हैं इंग्लैंड ने 498 रन बनाए हैं।

Read More-IND vs ENG: इनिंग की शुरूआत में ही विकेट गंवा बैठे शुभमन गिल हुए जमकर ट्रोल, तो इंग्लैंड की पारी को ध्वस्त करने वाले सिराज पर फैंस ने लुटाया जमकर प्यार

Tags: इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत, वनडे क्रिकेट,