T20 World Cup में हार का बड़ा कारण साबित हो सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा को करना होगा टीम से बाहर

By Satyodaya On October 1st, 2022
ODI World Cup 2023

16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज होने वाला है, जिसके लिए फैंस बहुत ज्यादा खुश हैं। इसमें का आईसीसी इवेंट के लिए बेसब्री से सभी लोग इंतजार कर रहे हैं, तो वह सारी टीमें भी विश्व कप के लिए अपनी प्रैक्टिस जारी रखी हैं, तो वहीं भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज खेलते हुए वर्ल्ड कप के लिए अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन ढ़ूंढ रही है। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सपोर्ट में कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जिनका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक है , वो विश्व कप टीम की हार का बहुत बड़ा कारण बन सकते हैं। आइए इन 3 पर नजर डालते हैं।

केएल राहुल

केएल राहुल

टीम के उप कप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को जब से चोट लगी है, जिसके बाद से वो बहुत ही फीके दिखाई दे रहे हैं वह अपनी लय में नहीं है भले ही वो अर्धशतक जड़ रहे हैं और टीम के लिए रन बना रहा है लेकिन उनका स्ट्राइक रेट इस समय चिंता का विषय है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल ने 56 गेंदों का सामना करके 51 रन बनाए।

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 91.07 का है जो कि टी-20 के खिलाफ के बहुत निराशाजनक था। राहुल जिंबाब्वे, एशिया कप 2022 , ऑस्ट्रेलिया और भारत, साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक भी उन्होंने अच्छी पारी नहीं खेली है। उनकी एक भी पारी में ऐसा नहीं लगा कि वह अपनी पुरानी वाली फॉर्म में वापस आ गए हो।

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार

दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार का नाम आता है। अपने करियर के सबसे खराब दौर से वह गुजर रहा है। भूवी टीम के लिए बहुत महंगे साबित हो रहे हैं और विकेट लेने में भी नाकाम हो रहा है। डेथ ओवर्स में भुवनेश्वर रन लुटा देते हैं जो कि बीते कुछ समय से भारतीय टीम के लिए हार की वजह बन रहा है।

दीपक हुड्डा

दीपक हुड्डा

तीसरा नंबर पर दीपक हुड्डा का नाम आता है। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए उनको स्क्वाड में शामिल किया गया है, लेकिन यह भारतीय टीम को मुश्किल में डाल सकता है। क्योंकि हुड्डा का प्रदर्शन इस समय खास नहीं है। उनको जितने भी मौके मिले हैं। वह लगभग अपनी पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए नहीं दिखाई दिए।

कभी वह काफी नीचे तो कभी ऊपर बल्लेबाजी करते हैं, जिसका प्रभाव उनके प्रदर्शन पर दिखाई देता है। उसके अलावा रोहित शर्मा उनको छठे स्थान पर नहीं देख पा रहे हैं। दीपक को बहुत कम गेंदबाजी का मौका मिल रहा है दीपक को चोट लग गई। अब ऐसे में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की टीम में चयन होने पर उनके ऊपर बहुत सवाल उठ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-Jasprit Bumrah की जगह BCCI ने इस घातक खिलाड़ी को दी टीम में जगह, लंबे समय के बाद मिली है टीम में एंट्री

Tags: T20 वर्ल्ड कप, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार,