IND vs ENG: 3 खिलाड़ी जो आयरलैंड दौरे में थे प्लेइंग 11 का हिस्सा मगर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में नहीं खेलेंगे

By Twinkle Chaturvedi On July 7th, 2022
IND vs ENG: आवेश खान समेत इन 3 खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ नहीं मिलेगा मौका

आवेश खानः भारतीय टीम (INDIAN TEAM) इंग्लैंड (ENGLAND) के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद 7 जुलाई से 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली हैं। इस सीरीज का पहला टी-20 7 जुलाई को रोज बाउल क्रिकेट स्टेडियम (ROSE BOWL CRICKET STADIUM) में भारतीय समय रात 10ः30 बजे से खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले भारतीय फैंस के लिए खुशी की बात यह हैं कि इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHAMRA) कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं।

विराट कोहली (VIRAT KOHLI), जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH), ऋषभ पंत (RISHABH PANT) और श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER)  पहले टी-20 में खेलते दिखाई नहीं देंगे। तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो आयरलैंड दौरे में भारत के लिए खेलते नजर आए थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में वे खेलते नजर नहीं आएंगे।

1. अक्षर पटेल

अक्षर पटेल (AXAR PATEL) साऊथ अफ्रीका और आयरलैंड के साथ खेले गए टी-20 मुकाबलों में भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले में प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाजों को टीम में ज्यादा प्राथमिकता देने वाले हैं। स्पिन गेंदबाजों में रोहित शर्मा युजवेंद्र चहल को ही मौका देते दिख रहे हैं। ऐसे में अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में खेलते दिखाई नहीं देंगे। अक्षर का पिछले टी-20 मुकाबलों में भारत के प्रदर्शन ठीक-ठाक ही रहा हैं।

2. रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई (RAVI BISHNOI) साऊथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ टीम का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें आयरलैंड दौरे के दूसरे मुकाबले में प्लेइंग 11 में जगह मिली थी। रवि बिश्नोई ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 10.25 की इकॉनमी से 41 रन लुटाकर सिर्फ एक विकेट चटकाए थे।

रवि बिश्नोई की गेंदबाजी से आयरलैंड की टीम 225 रनों के लक्ष्य का सामना करती दिख रही थी। बिश्नोई को चहल के जगह टीम में जगह मिली थी। लेकिन वो मौके को अपनी तरफ करने में नाकामयाब रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में रवि बिश्नोई को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल सकता हैं।

3. आवेश खान

आवेश खान (AVESH KHAN) ने साऊथ अफ्रीका और आयरलैंड दौरे में खेले गए एक मुकाबले में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया हैं। आवेश खान इंग्लैंड दौरे में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट प्लेइंग 11 में भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल को मौका देती दिख रही हैं और बची एक और जगह पर टीम उमरान मलिक (UMRAN MALIK) पर दांव लगाती दिख सकती हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में आवेश खान या फिर उमरान मलिक में से किसी एक को ही जगह मिल सकती हैं।

Tags: अक्षर पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक, भारत बनाम इंग्लैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, रवि बिश्नोई, रोहित शर्मा,
Exit mobile version