Rishabh Pant की भारतीय टीम में जगह के लिए बहुत बड़ा खतरा बने सकते हैं ये 2 खिलाड़ी, टीम से हो सकते हैं बाहर

By Satyodaya On September 3rd, 2022
भारतीय टीम के ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं Rishabh Pant के लिए खतरा

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जो कि धोनी के रिटायरमेंट के बाद से ही टीम इंडिया के नियमित विकेटकीपर रहे हैं। अब ऋषभ पंत के मौजूदा प्रदर्शन की वजह से उनका नाम टी20 विश्व कप के विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर हटाया जा सकता है। ऋषभ पंत के स्थान पर टीम में ऐसे बल्लेबाज शामिल है जो भारतीय टीम में उनकी जगह ले सकते हैं।

इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला t20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत के स्थान पर दिनेश कार्तिक और केएल राहुल भी बड़े उम्मीदवार हो सकते हैं।

केएल राहुल

केएल राहुल पर अगले हफ्ते होगा फैसला

केएल राहुल सलामी बल्लेबाज हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं लेकिन केएल राहुल का विकेटकीपर होना ऋषभ पंत के लिए मुश्किल खड़ी कर देता है। ऋषभ पंत इसमें अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। चयनकर्ताओं का भरोसा उठ रहा है। ऐसे में अगर रोहित शर्मा केएल राहुल की ओर विकेटकीपर के तौर पर देखते हैं तो यह गलत नहीं होगा।

टीम में एक अतिरिक्त ऑलराउंडर को भी जगह दी जा सकती है जो कि ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के बिहार में बढ़िया दांव साबित हो सकता है। विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ-साथ केएल राहुल बढ़िया विकेटकीपर भी हैं। इसी के साथ ही यदि केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर टीम में सिलेक्ट हो जाते हैं, तो थ्री इन वन खिलाड़ी को हटा पाना बहुत कठिन होगा।

उन्हें भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी का प्रबल दावेदार भी उनको बताया जा रहा है। केएल राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से कप्तानी बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग भी करते दिखाई दिए थे।

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक लगभग 3 साल के बाद अपनी प्रतिभा के दम पर टीम में जगह बना पाए हैं। दिनेश कार्तिक एक बेहतरीन फिनिशर हैं हाल ही में साल 2022 एशिया कप के चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पंत को प्लेइंग इलेवन के बाहर कर दिनेश कार्तिक को शामिल किया था।

फिलहाल दिनेश कार्तिक को टीम में बढ़िया योगदान देने का मौका नहीं मिल सका। कार्तिक एक विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। एशिया कप 2022 में उनके स्थान को देखते हुए ऋषभ पंत की जगह टी20 विश्व कप में खतरे में बताई गई है। पंत के लिए एशिया कप 2022 बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-PAK vs HK: पाकिस्तान के आगे धराशाई हुई हांगकांग की टीम, PAK ने बना लिए 3 बहुत ही खास रिकॉर्ड

Tags: T20 वर्ल्ड कप, ऋषभ पंत, ऑस्ट्रेलिया,