भारतीय टीम के ये 3 खिलाड़ी जो टी20 क्रिकेट में हुए बुरी तरह फेल लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मचायेंगे धमाल

By Shadab Ahmad On June 7th, 2022
भारतीय टीम के ये 3 खिलाड़ी जो टी20 क्रिकेट में हुए बुरी तरह फेल लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मचायेंगे धमाल

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) इंग्लैंड टेस्ट की तैयारियों में जुट गई है। इस बार बीसीसीआई (BCCI) ने टेस्ट और टी 20 मैचों के लिए दो अलग-अलग टीमें घोषित की हैं। इंग्लैंड टेस्ट के लिए 16 जून को टीम रवाना होने वाली है। जैसे ही आईपीएल की समाप्ति होगी भारतीय टीम के खिलाड़ी कैंप से जुड़ जाएंगें। इस बीच भारतीय टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में आउट ऑफ फार्म रहे हैं लेकिन इंग्लैंड के दौरे पर उनके बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।

आज हम आपको इस लेख में उन 3 खिलाड़ियों ने नाम बताएंगे जो आईपीएल में फ्लाप रहने के बाद भी इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में मैच विनर साबित होंगे।

 रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) का आईपीएल (IPL) में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। शायद यही वजह है कि टीम ने उनको टी 20 क्रिकेट से कुछ दिन का आराम दिया है। लेकिन अभी भी वो टेस्ट टीम में बरकरार हैं और इंग्लैंड (ENGLAND) से होने वाले आखिरी टेस्ट मैच में बतौर कप्तान नजर आएंगे।

रोहित शर्मा में  तेजी से रन बनाने के साथ क्रीज पर रुक कर खेलने की क्षमता है। इस कारण वश यह माना जा रहा है कि आईपीएल (IPL) में वो बेहतर प्रदर्शन न कर पाने के बाद भी वो इंग्लैंड दौरे पर शानदार बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

रवींद्र जडेजा

आईपीएल 2022 (IPL 2022) रवींद्र जडेजा के लिए काफी अनलकी साबित हुआ है। अपने व टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उनको चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़नी पड़ी। इसके बाद वो चोटिल भी हो गए। इससे साउथ अफ्रीका दौरे से उनका नाम गायब है। रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEAJA) ने पिछले दिनों श्रीलंका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया था।

वो जीत के हीरो साबित हुए थे। इस कारण वश माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर उनका प्रदर्शन श्रीलंका के जैसा ही रहेगा। वो अपने आईपीएल के दिनों की भूल को सुधारते हुए इंग्लैंड के विरूद्ध शानदार प्रदर्शन करते नजर आएंगे।

विराट कोहली

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के स्टार बल्लेबाज पिछले दो सालों से आउट ऑफ फॉर्म हैं। इस आईपीएल (IPL) में भी कुछ विशेष नहीं कर सके हैं। हालांकि उन्होंने अपने खराब फार्म से निकलने की हर संभव कोशिश की है। कुछ मैचों में कामयाब भी दिखे हैं लेकिन अभी पूरी तरह से वो फार्म में नहीं लौट पाए हैं। इसके चलते चयनकर्ताओं ने उनको टी 20 मैचों में आराम दिया है।

अब वो इंग्लैंड के दौरे पर शानदार फॉर्म में दिखाई दे सकते हैं। इसका कारण यह है कि तेज पिचों पर विराट कोहली (VIRAT KOHLI)  का बल्ला खूब चलता है। साथ ही टी 20 क्रिकेट से आराम दिए जाने के कारण एक बार से वो अपने फॉर्म को सुधारते हुए टीम में वापसी का भरकस प्रयास करेंगे। ऐसे में विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ मैच विनर साबित हो सकते हैं।

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा, विराट कोहली,