3 भारतीय खिलाड़ी जिनके साथ चयनकर्ता लगातार कर रहे हैं नाईंसाफी, न्यूजीलैंड दौरे के लिए थे सबसे बड़े दावेदार

By Akash Ranjan On November 4th, 2022
न्यूजीलैंड

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) मौजूद वक़्त में टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WORLD CUP) खेलने ऑस्ट्रेलिया गई है। जहाँ टीम इंडिया (TEAM INDIA) अभी तक अच्छा खेल दिखा रही है। वहीं इस मेगा टूर्नामेंट के ठीक तुरंत बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड का दौरा करना है। जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 3 टी20 और इतने ही वनडे सीरीज खेलना है। जिसके लिए बीते सोमवार को बीसीसीआई ने भारतीय टीम के दल का ऐलान कर दिया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में (IND vs NZ) के लिए भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियों को जगह मिली है, तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जो इस समय अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है। लेकिन इन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए टिकट नहीं मिली है। ऐसे में चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया (Team India) के इन खिलाड़ियों को मौका न देकर कर कही-न-कही गलती की है। आइये बताते है इन 3 खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से…

पृथ्वी शॉ

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है टीम इंडिया (Team India) के सलामी और विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का। जिन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। बता दें भारत को टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें शॉ को नजरअंदाज किया दया है। बता दें सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे पूरी तरह बंद कर लिए हैं।

जहां हर सीरीज में सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी को इग्नोर कर रहे है, तो वहीं हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम के खिलाफ बतौर कप्तान 61 गेंदो पर 134 रनों की तूफानी पारी खेली थी। ये उनका टी-20 फॉर्मेट का पहला शतक रहा। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 219.67 का रहा। ऐसे में उनकी शानदार फॉर्म के बाद भी सेलेक्टर्स उन्हें नजरअंदाज कर रहे है जिससे उनका टैलेंट बर्बाद हो रहा है।

रवि बिश्नोई

इस लिस्ट में दूसरा नाम है युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई। रवि बिश्नोई पिछलें कुछ समय से अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस गेंदबाज की गेंदबाजी देखकर ही चयनकर्ता ने एशिया कप 2022 में टीम में शामिल किया था। लेकिन बिश्नोई को न्यूजीलैंड के खिलाफ दौरे के लिए टीम में शामिल नही किया है।बता दें कि रवि बिश्नोई ने इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था फिर भी चयनकर्ताओ ने उनपर विश्वास नहीं जताया है।

बता दें कि अपने छोटे से करियर में रवि बिश्नोई टीम इंडिया के साथ-साथ दुनिया भर में नाम कमाने में कामयाब रहे हैं। अभी तक विश्नोई ने टीम इंडिया के लिए एक वनडे और 10 टी-20 मुकाबले खेले हैं। वनडे में उनके नाम एक और टी-20 में 16 विकेट दर्ज हैं। टी-20 में 16 रन देकर 4 विकेट लेना बिश्नोई का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

मोहसिन खान

मोहसिन खान उन खिलाड़ियों में से एक थे, जो 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर सकते हैं। अगर वो चोट का शिकार नहीं होते होते तो मोहसिन पहले से ही भारतीय टीम का हिस्सा होते। वह एक बिल्कुल सही खिलाड़ी हैं जिसकी भारत को तलाश है। एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज जो शुरुआत में अच्छी गति से गेंद को मूव करा सकता है और फिर डेथ में भी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।

इसलिए, जैसे ही वह अपनी चोट से उबरेंगे, मोहसिन के भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने की संभावना है। मोहसिन ने आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू किया था और अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 9 मैच खेले है और 5.97 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 14 विकेट हासिल किये है।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, टीम इंडिया, पृथ्वी शॉ, भारतीय क्रिकेट टीम, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई,