3 विदेशी दिग्गज खिलाड़ी जो अगर भारतीय टीम में हो जाये शामिल तो कोई भी हराने में नहीं होगा कामयाब

By Satyodaya Media On April 11th, 2023
3 विदेशी दिग्गज खिलाड़ी जो अगर भारतीय टीम में हो जाये शामिल तो कोई भी हराने में नहीं होगा कामयाब

क्रिकेट के दुनिया में फैन्स और खिलाड़ी बीच अनोखा रिलेशन देखने को मिलता है। प्रसंशक अपने चहेता खिलाड़ी को अच्छा परफॉर्म करते हुए देखना चाहते हैं। लेकिन क्या हो जब उनका फेवरेट प्लेयर विरोधी टीम की तरफ से खेल रहा हो। ऐसे मौके पर फैंस सोचते होंगे काश उनके पसंदीदा प्लेयर उनकी टीम में शामिल हो जाये जैसे आईपीएल (Indian Premier League) में विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है। सोचिये अगर असलियत में ऐसा कुछ हो तो खेल कितना रोमांचित हो जायेगा। आज हम बात करने वाले हैं ऐसे  3 विदेशी क्रिकेटर्स की जिन्हे फैंस भारतीय टीम के लिए खेलते हुए देखना चाहते होंगे।

भारतीय टीम को मिलती और भी मजबूती !

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team)में वैसे तो कोई कमी नजर नहीं आती है लेकिन कुछ फील्ड ऐसे हैं जहा कुछ कमी सी महसूस होती है। ऐसे में यदि कुछ विदेशी खिलाड़ी उसे पूरा करते हुए नजर आयें तो फिर मैच का रोमांच दुगना हो जायेगा और फैंस की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा। आइये नजर डालते हैं उन विदेशी खिलाड़ियों पर जिनके टीम में शामिल होने से भारतीय टीम और भी मजबुत हो जाती। हालांकि यह मुमकिन नहीं है। यह बस एक अनुमान मात्र है।

बेन स्टोक्स –

 

इंग्लैंड के आलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हैं। मौजूदा भारतीय टीम में बतौर आलराउंडर केवल हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ही अपने शानदार फॉर्म में नजर आते है। लेकिन फ़िलहाल वो भी अपनी फिटनेस से जूझ रहे हैं। ऐसे में अगर बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज का टीम में शामिल होता है तो भारतीय टीम कितनी मजबूत होगी ये देखने लायक होगा।

बल्ले और गेंद के साथ बतौर फील्डर भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। स्टोक्स ने इंग्लैंड की टीम के लिए 64 टेस्ट मैच में 36.60 के औसत से 4099 रन बनाये हैं। जबकि 147 विकेट हासिल किया है. 95 एकदिवसीय मैच में स्टोक्स ने 70 विकेट लिए और 2682 रन बनाये हैं। जबकि 26 टी20 मैच में बेन स्टोक्स ने 305 रन बनाये और 14 विकेट अपने नाम किये हैं।

जोस बटलर –

 

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के जाने के बाद यदि एक कमी सबसे ज्यादा खलती है वो है विकेटकीपर फिनिशर की। विकेटकीपर के रूप में पंत (Rishabh Pant) और राहुल (KL Rahul) बहुत बेहतर होते नजर आ रहे है। हालांकि ऐसे में वो अगर जोस बटलर (Joss Buttler) जैसे दिग्गज प्लेयर को अपने साथ जोड़ते हैं तो भारतीय टीम की ताकत कई गुनी बढ़ जाएगी।

जोस बटलर अंत के ओवरों में अपनी तूफानी पारी का शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश करते हैं। जहाँ पर खतरनाक गेंदबाज भी घुटने टेकने पर मजबूर हो जाते हैं। बड़े शॉट खेलना बटलर के लिए छोटी बात है। विकेटकीपर के रूप में स्टम्पिंग करने में भी तेज हैं। जबकि कैच पकड़ने में उन्हें महारथ हासिल है।

बटलर ने इंग्लैंड के लिए अब तक 42 टेस्ट मैच में 31.79 के औसत से 2162 रन बनाये हैं। जबकि 141 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 40.88 के औसत से 3843 रन बनाये हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 119.83 का रहा है। टी20 फ़ॉर्मेट में 69 मैच खेलकर 26.68 के औसत से बटलर ने 1334 रन बनाये हैं. वो भी 139.69 के स्ट्राइक रेट से।

मिचेल स्टार्क –

 

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) अपनी गति और घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के अनफिट होने की स्थिति में भारतीय टीम एक ऐसा गेंदबाज को अपने खेमें में जोड़ना चाहेगी जो डेथ ओवरों में जसप्रीत बुमराह(Bumrah) का साथ निभा सके।

ऐसी क्षमता केवल मिचेल स्टार्क में नजर आती है। मिचेल स्टार्क ना सिर्फ डेथ ओवरों में बल्कि शुरुआती ओवरों में भी बहुत शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरूआती निकलने का गुर जानते हैं। ऐसे में जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी जोड़ी के बारें में सोच कर ही बल्लेबाज परेशान होते हुए नजर आ सकते हैं। इस जोड़ी का तोड़ शायद ही बल्लेबाज खोजने में सफल हो पायें।

स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 57 टेस्ट मैच में 26.98 के औसत से 244 विकेट अपने नाम किये हैं. जबकि उन्होंने 91 एकदिवसीय मैच में 22.23 के औसत से 178 विकेट अपने नाम किये हैं. टी20 फ़ॉर्मेट में स्टार्क ने 31 मैच खेले हैं. जिसमें 18.65 के औसत से 43 विकेट हासिल किये हैं.

Tags: जोस बटलर, बेन स्टोक्स, भारतीय क्रिकेट टीम, मिचेल स्टार्क,