10 धुरंधर खिलाड़ी जिन्होंने छक्के के साथ खोला अपना टेस्ट मैच में खाता, लिस्ट में केवल एक ही भारतीय बल्लेबाज

By Satyodaya Media On September 15th, 2022
10 धुरंधर खिलाड़ी जिन्होंने छक्के के साथ खोला अपना टेस्ट मैच में खाता, लिस्ट में केवल एक ही भारतीय बल्लेबाज

क्रिकेटर के लिए तीनो फॉर्मेट टी20 (T20), वनडे(Oneday) और टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) में खेलना सपने जैसा होता है। लेकिन यह कोई आसान काम जैसा नहीं होता है। बता दें तीनों फॉर्मेट में टेस्ट क्रिकेट एक खिलाड़ी के लिए सबसे मुश्किल फॉर्मेट माना जा सकता है। आज के समय में T20 खेलना उतना मुश्किल नहीं है जितना नेशनल टीम के साथ जुड़ कर टेस्ट मैच खेलना।

शुरुआती टेस्ट में कई खिलाड़ियों का परफॉरमेंस उतना बेहतर नहीं होता जितना वो समय के साथ-साथ अनुभव से सीखते है। गौरतलब है की टेस्ट क्रिकेट हमेशा से ही धैर्य का खेल रहा है। यहाँ पर रन बनाना जितना जरूरी होता है उतना ही क्रीज़ पर खड़े होकर टीम का विकेट बचाना भी होता है।

लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी मिले है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली ही गेंद को बाउंड्री के पार भेज दिया। आर्टिकल में हम ऐसे ही दिग्गजों के विषय पर चर्चा करने वाले हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में अपना खाता छक्के के साथ खोला है। इस लिस्ट में केवल एक ही भारतीय खिलाड़ी शामिल है।

1. एरिक फ्रीमैंन-

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एरिक फ्रीमैंन (Eric Freeman) का है। ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 1986 में डेब्यू करने वाले एरिक का पहला मैच इंडिया के खिलाफ खेला जा रहा था। उन्होंने डेब्यू मैच में ही एरापाली प्रसन्ना की दूसरी ही गेंद पर शानदार छक्का जड़ दिया। एरिक फ्रीमैंन को इंटरनेशनल क्रिकेट में भले ही उतनी सफलता नहीं मिली हो लेकिन उन्होंने टीम के लिए 11 टेस्ट मैच (Test Cricket) खेले है।

जिसमें 19.16 के एवरेज से उन्होंने 345 रन बनाये है। बल्ले के अलावा उन्होंने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 11 मैच में 34 विकेट भी अपने नाम किये है जिसमें 4 विकेट भी उन्होंने 4 बार अपने नाम किये है। रिटायरमेंट के बाद एरिक फ्रीमैंन एक कमेंटेटर के तौर पर ABC रेडियो के साथ जुड़े रहे। साल 2020 में 76 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।

2. कार्लिस्ले बेस्ट-

साल 1986 में वेस्ट इंडीज़ के लिए इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले कार्लिस्ले बेस्ट (Carlisle best) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। अपने शुरूआती समय में वेस्टइंडीज़ सबसे मजबूत टीम मानी जाती थी और लगभग हर टेस्ट (Test Cricket) खेलने वाली टीमों के खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहद चमत्कारिक होता था।

27 साल की उम्र में अपनी डेब्यू कैप हासिल करने वाले कार्लिस्ले बेस्ट ने इयान बॉथम की तीसरी गेंद पर शानदार हुक शॉट मार कर छक्के से अपना खाता खोला था। बेस्ट वेस्टइंडीज़ के पहले खिलाड़ी है जिन्होंने छक्के से अपना खाता खोला था। वो वेस्टइंडीज़ के लिए 8 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 28.50 की एवरेज से 342 रन बनाये है। उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक भी दर्ज है।

3. कैथ दबेंगवा-

कैथ दबेंगवा (Keith Dabengwa) जिम्बाबे के अकेले खिलाड़ी है जिन्होंने यह कारनामा कर दिखाया था। जिम्बाबे के इस आलराउंडर ने साल 2005 में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 15 गेंदों का सामना किया है और न्यूज़ीलैण्ड के बेहतरीन स्पिनरों में से एक डेनियल विटोरी की गेंद पर छक्का मार कर अपना खाता खोला था।

कैथ दबेंगवा ने जिम्बाबे के लिए अपने पहले टेस्ट (Test Cricket) में सिर्फ 21 रन बनाये है और उनकी टीम उस टेस्ट में एक इनिंग्स और 46 रन से हारी थी। दबेंगवा ने जिम्बाबे के लिए 3 टेस्ट और 37 वनडे खेले है जिसमें उन्होंने क्रमश: 90 और 514 रन बनाये है। इसके अलावा उन्होंने सिर्फ 1 रन पर 7 विकेट चटकाने का भी रिकॉर्ड बनाया है।

4. डेल रिचर्ड्स-

डेल रिचर्ड्स  (Dale Rechards) वेस्टइंडीज़ के दूसरे खिलाड़ी है जिन्होंने इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें लगभग 10 साल के इन्तजार के बाद नेशनल टीम में खेलने का मौका मिला था। साल 2009 में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में डेब्यू करने का मौका मिला।

डेल रिचर्ड्स की डेब्यू की कहानी भी बहुत अजीब है। साल 2009 में वेस्टइंडीज़ की टीम और बोर्ड के बीच का रिश्ता उतना बेहतर नहीं था और पूरी टीम अपनी सैलरी और पेमेंट को लेकर प्रोटेस्ट करने लगी। इस वजह से बोर्ड ने एक और प्लेइंग XI का चयन किया जिसमें डेल रिचर्ड्स को मौका मिला और उन्होंने मशरफे मोर्तज़ा के पहले ही ओवर में छक्का लगाकर अपना पहला टेस्ट रन बनाया।

5. शाफिउल इस्लाम-

बांग्लादेश के लिए साल 2010 में टेस्ट फॉर्मेट में अपना डेब्यू करने वाले शाफिउल इस्लाम (Shafiul Islam) शामिल हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट इंडिया के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने आपने पहले टेस्ट रन छक्के के रूप में बनाये थे। शाफिउल बांग्लादेश की टीम में समय-समय पर चयनित हुए है पर साथ ही ड्रॉप भी किया गये है। साल 2016 में अपने आखिरी वनडे और साल 2017 में आखिरी टेस्ट को खेलने के बाद से ही वो टीम से बाहर है और वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है।

6. जाहुरुल इस्लाम-

 

साल 2010 में डेब्यू करने वाले जाहुरुल इस्लाम (Jahurul Islam) इस लिस्ट में जगह बनाने वाले दूसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी है। जाहुरुल ने अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड की टीम के खिलाफ किया था। नंबर चार पर बैटिंग करने उतरे जाहुरुल इस्लाम पहली इनिंग में ग्रीम स्वान की गेंद पर बिना खाता खिले आउट हो गये थे लेकिन इसके बाद दूसरी इनिंग में उन्होंने शानदार 43 रन बनाये।

जाहुरुल इस्लाम ने अपने टेस्ट करियर के पहले रन छक्के के रूप में बनाये है। उन्होंने बांग्लादेश की तरफ से 7 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 मैच खेले थे। अच्छा परफॉरमेंस ना कर पाने की वजह से उन्हें साल 2013 में टीम से ड्राप कर दिया गया और वो अभी तक टीम में वापसी नहीं कर पाएँ है।

7. अल-अमिन हुसैन-

तीसरे बांग्लादेशी खिलाडी के तौर पर अल-अमिन हुसैन (Al-Amin-Hossain) कारनामा कर चुके हैं। अल-अमिन हुसैन अपने टेस्ट डेब्यू में एक भी रन बनाने में असफल रहे है। साल 2013 में न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी अपना डेब्यू करने वाले अल-अमिन हुसैन पहले टेस्ट में जीरो पर ही आउट हो गये। इसके बाद उन्हें 2014 में अपना दूसरे टेस्ट खलेने का मौका मिला और श्रीलंका के खिलाफ उस मैच में उन्होंने शानदार तरीके से अपना खाता खोला।

उन्होंने श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ की गेंद पर छक्का मार पर अपने पहले टेस्ट रन बनाये थे। दूसरी पारी में भी उन्होंने अपना खाता छक्का लगाकर ही खोला था जो एक रिकॉर्ड है। अल-अमिन हुसैन अपने बोलिंग एक्शन के चलते जल्द ही टीम से बाहर हो गये। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट साल 2014 में खेला था।

8. मार्क क्रैग-

मार्क क्रैग (Mark Craig) टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एकलौते बल्लेबाज़ है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर की है। साल 2014 में वेस्टइंडीज़ के खिआफ अपना डेब्यू करने वाले मार्क क्रैग ने न्यूज़ीलैंड के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेला है जिसका मतलब है की उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत ही छक्का लगा कर की है।

क्रैग ने अपने पहले टेस्ट में 8 विकेट अपने नाम किये थे जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का भी चुना गया था। न्यूज़ीलैंड के लिए खेले 15 टेस्ट मैचों में मार्क क्रैग ने 589 रन बानने के साथ-साथ 50 विकेट भी अपने नाम किये थे। उन्होंने आखिरी टेस्ट साल 2016 में खेला था और तभी से वो दोबारा टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए।

9. सुनील एमब्रिस-

 

सुनील एमब्रिस (Sunil Ambris) इस लिस्ट में एक और वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी है जिन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में पहला रन छक्के के तौर पर बनाया। साल 2017 में न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले सुनील एमब्रिस पहली इनिंग में पहली ही गेंद पर हिट विकेट आउट हो गये थे जो अपने आप में रिकॉर्ड है।

इसके अलावा तीसरी इनिंग में वो फिर से हिटविकेट हुए और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गये। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर शानदार छक्का मार कर अपना टेस्ट रनों का खाता खोला और इस लिस्ट में अपनी जगह पक्की की। सुनील एमब्रिस वेस्टइंडीज़ के लिए सिर्फ 6 टेस्ट मैच ही खेल पाए है और वर्तमान टीम से बाहर चल रहे है। उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के लिए 16 वनडे मैच भी खेले है जिसमें उन्होंने 148 रन एक शतक के साथ बनाये है।

10. ऋषभ पंत

इस लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय और सबसे नयी एंट्री ऋषभ पंत  (Rishabh Pant) अपनी तेज़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते है। साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले ऋषभ ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहले टेस्ट मुकाबला खेला था। पंत ने अपने टेस्ट करियर की दूसरी ही गेंद पर शानदार छक्का लगाकर सबसे बता दिया था की वो लम्बे समय तक टीम में बने रहने के लिए आये है। इंडियन टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने इस मैच में 22 रन बनाये थे। पंत का पहला छक्का आदिल रशीद की गेंद पर आया था।

 

Tags: ऋषभ पंत, मार्क क्रैग, शाफिउल इस्लाम, सुनील एमब्रिस,