IPL 2022, PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आरसीबी के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन को देगी मौका

By Akash Ranjan On May 13th, 2022
IPL 2022, PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आरसीबी के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन को देगी मौका

आईपीएल 2022 का 60वां मुकाबला शुक्रवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा। यह मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस सीजन में बैंगलोर ने अब तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं और 7 मैचों में जीत हासिल की है। पॉइंट्स टेबल में यह टीम 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, पंजाब किंग्स ने इस सीजन में कुल 11 मुकाबले खेले हैं और 5 मैचों में जीत हासिल की है। पॉइंट्स टेबल में यह टीम 10 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।

बैंगलोर ने पिछली बार मारी थी बाज़ी

इस सीजन में ये दूसरा मौका है जब बैंगलोर और पंजाब किंग्स एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोकेगी, इससे पहले दोनों टीमें लीग के दूसरे ही मुकाबले में आमने-सामने थी। जहां पंजाब ने बेहद रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की थी। लेकिन अब समीकरण बदल चुके हैं, ताजा पॉइंट्स टेबल के हालात अनुसार आरसीबी 12 मैचों में 7 जीत के साथ चौथे पायदान पर काबिज है और पंजाब किंग्स 11 मैचों में 5 जीत के साथ 8वें स्थान पर मौजूद है। जाहिर है दोनों टीमों के बीच 2 अंक पाने की लड़ाई बेहद दिलचस्प होने वाली है।

प्लेऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए पंजाब किंग्स को है जीत की ज़रुरत

मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की तो ऑन पेपर टूर्नामेंट की सबसे मजबूत इस टीम ने अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। कप्तान मयंक अग्रवाल के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं है। बतौर बल्लेबाज उनका बल्ला खामोश अहम मौकों पर खामोश रहा है। पिछले कुछ मैचों में इस टीम के गेंदबाज महंगे साबित हुए हैं। गेंदबाजी विभाग में टीम बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। अगर पंजाब को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे।

ये रही पंजाब किंग्स की पॉसिबल प्लेइंग-XI

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और संदीप शर्मा।

Tags: आईपीएल 2022, पंजाब किंग्स, मंयक अग्रवाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,