IPL 2022: केएल राहुल ने अब खुलासा करते हुए बताय़ा पंजाब किंग्स टीम को छोड़ने का राज, अनिल कुंबले ने जाहिर किया अपना दुख

By SM Staff On March 22nd, 2022
केएल राहुल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन में दो नई टीम जुड़ी हैं जिसमें लखनऊ सुपरजायंट्स (LUCKNOW SUPERGIANTS) टीम की कमान केएल राहुल (KL RAHUL) और गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) टीम की कमान हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) के पास है. लखनऊ टीम के कप्तान बनने से पहले राहुल पंजाब टीम से जुडे थे. उनके पंजाब टीम छोड़ने के बारे में कई बातें कही गईं लेकिन अब केएल राहुल ने खुद पुष्टि कर दी है. जानिए क्या कहा केएल राहुल ने..

केएल राहुल ने उजागर किया राज

केएल राहुल

आईपीएल 2022(IPL 2022) के 15वें सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स (LUCKNOW SUPERGIANTS)  के कप्तान राहुल पिछले साल पंजाब टीम के कप्तान थे. जिसके बाद उन्होंने खुद को ऑक्शन के लिए प्रस्तुत करने का निर्णय लिया था. ऐसा उन्होंने क्यों किया, इसको लेकर कई अफवाह और बातें सामने आईं हैं. केएल राहुल ने कहा,

“मैं उनके ( पंजाब किंग्स ) के साथ पिछले चार साल तक रहा हूं और पंजाब टीम के साथ मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा था. मैं बस ये देखना चाहता था, अगर मैं अपनी नई यात्रा शुरू करता हूँ तो  फिर मेरे पास और क्या क्या है, जो मैं कर सकता हूं. मैं पंजाब की टीम के साथ लंबे वक्त तक जुड़ा रहा हूं. मैं सिर्फ यही देखना चाहता था, कि क्या मैं कुछ और भी है जो कर सकता हूं.”

पंजाब किंग्स के कोच अनिल कुंबले नहीं चाहते थे केएल राहुल को छोड़ना

केएल राहुल

केएल राहुल (KL RAHUL) का पंजाब किंग्स को छोड़ना जाहिर है कि पंजाब किंग्स ने एक बेहतर कप्तान और बल्लेबाज खो दिया, मगर अनिल कुंबले ने राहुल के इस फैसले का सम्मान किया है. अनिल कुंबले (ANIL KUMBLE) ने कहा,

” हम जाहिर तौर पर उनको  अपने साथ बनाए रखना चाहते थे, क्योंकि उनको लगातार पिछले दो साल से टीम का कैप्टन बनाए रखने के पीछे ये ही सबसे बड़ी वजह रही थी. ये बात अलग थी, कि केएल राहुल ने नीलामी में उतरने का फैसला लिया था, हम उनका सम्मान करते हैं और उनके द्वारा लिए गए इस निर्णय का भी हमने सम्मान किया है. ये एक खिलाड़ी का अपना अधिकार होता है कि वो क्या करना चाहता है.”

Tags: अनिल कुंबले, आईपीएल 2022, केएल राहुल,