IPL 2022, KKR vs GT: श्रेयस अय्यर ने इन 2 खिलाड़ियो को ठहराया हार का जिम्मेदार, अब इस बात का बना रहे हैं बहाना

By Shadab Ahmad On April 24th, 2022
IPL 2022, LSG vs KKR: श्रेयस अय्यर ने इन 2 खिलाड़ियो को बताया हार का जिम्मेदार, बताया कैसे टीम कर रही है लगातार गलती

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 35वां मैच श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) वाली कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) स्कोर का पीछा करते हुए 8 रनों से हार गई है। मैच के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने हार शुरुआती बल्लेबाजों पर नजरें टेढ़ी की हैं। उन्होंने कहा कि जिन हालत में शुरुआती खिलाड़ी आउट हो गए लेकिन बाद में मैच में वापसी होना यह टीम के लिए एक बेहतर बात है।

कोलकाता नाईट राइडर्स के गेंदबाजों का बेहतर प्रदर्शन मगर बल्लेबाज रहे फेल

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने टॉस जीतने के पहले गुजरात टाइटंस (GT) को खेलने का मौका दिया। इसमें गेंदबाजों ने गुजरात के स्टार खिलाड़ी को शुभमन गिल (SUBMANGILL) को जल्दी आउट कर दिया। टिम साउथी (TIM SOUTHEE) ने कोलकाता की ओर से अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए। पहला विकेट गिरने के बाद लगातर विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)के गेंदबाजों ने गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों को पूरी तरह खुलकर नहीं खेलने दिया।

इसका परिणाम यह रहा कि 156 का स्कोर ही गुजरात टाइटंस (GT) बना सकी। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम पूरी तरह से धराशायी हो गई। 34 रन पर शुरुआती 4 विकेट गिर गए। कप्तान श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) कुछ संघर्ष करते नजर आए लेकिन वो क्रीज पर खड़े नहीं हो सके। बाद में रिंकू सिंह (RINKU SINGH), आंद्रे रसेल (ANDRE RUSSELL) और उमेश यादव (UMESH YADAV) ने मैच को आखिरी क्षण के रोमांचक मुकाबले तक ले गए लेकिन मैच को जिताने में कामयाब नहीं हो सके। आंद्रे रसेल ने (ANDRE RUSSELL) 25 गेंद में 48 रन की शानदार पारी खेली।

कप्तान श्रेयस अय्यर ने शुरुआती बल्लेबाजों को कोसा

मैच हारने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER)ने हार का ठीकरा शुरुआती बल्लेबाजों के सिर पर फोड़ा है। श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) माना  है कि हम शुरुआत में अच्छा खेलते तो मैच का परिणाम कुछ और होता। उन्होंने मिडिल आर्डर और निचले क्रम के बल्लेबाजों को शाबसी दी है। उन्होंने कहा कि

” जिस तरह से हमने पावरप्ले में पीछा करते हुए शुरुआत की ओवर में 4 विकेट खो दिए थे ऐसा हालत में एक रोमांचक मैच की उम्मीद कतई नहीं करनी चाहिए थी।  मुझे लगता है कि 160-165 एक अच्छा स्कोर था और हमने उन्हें उससे नीचे रखने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। इस प्रारूप में, सभी मैच जो करीब हैं, हमें उन्हें जीतने की जरूरत है और उसके बाद ही हम सीढ़ी चढ़ सकते हैं। हमारे पिछले चार में से तीन बहुत करीबी मैच थे। खेल से पहले ऊर्जा और उत्साह बहुत अधिक है और यह निराशाजनक है कि हम इसे बदलने में असमर्थ हैं”

Tags: आईपीएल 2022, कोलकाता नाईट राइडर्स, श्रेयस अय्यर,