Vegetable Price: सब्जियों की कीमत ने बिगाड़ा रसोई का बजट, थाली से सब्जियां हुई गायब

By Deepansha kasaudhan On May 17th, 2023
Vegetable Price

हरी सब्जियों के दाम (Vegetable Price) में बढ़ोतरी देखने को मिली है। दरअसल बात यह है कि हाल ही के दिनों में मौसम सही नहीं रहा, जिसकी वजह से सब्जियों (Vegetable Price) के बाजार में असर देखने को मिल रहा है। सब्जियां महंगी (Vegetable Price) होने की वजह से आम आदमी की थाली पर भी असर पड़ा है। गरीब तबके के लोगों का आलू प्याज ही सहारा होता है, जबकि दुकानदारों का कहना है कि तापमान बढ़ने से सब्जियों का उत्पादन कम हो पा रहा है। बाजार में अवाक कम होने के कारण सब्जियों की कीमत (Vegetable Price) अधिक बढ़ गई है। जबकि ग्रहणियों का कहना है, हरी सब्जियों की महंगाई के कारण उन्हें खरीदने के बारे में भी सोचना पड़ता है।

Vegetable prices: बढ़ती महंगाई के बीच सब्जियों की कीमत ने एक बार फिर से बढ़ाई चिंता, जानिए सब्जियों के ताजा रेट

सब्जियों के दाम

अगर हम बात करें सब्जियों के दाम की तो गोभी ₹60 किलो, टमाटर ₹30 किलो, भिंडी 50 रुपए किलो, कटहल ₹40 किलो, नेनुआ ₹60 किलो, बैंगन ₹40 किलो, पत्ता गोभी ₹20 किलो, सत्पुटिया ₹50 किलो, करेला ₹40 किलो, हरी मिर्च ₹40 किलो, केला ₹30 किलो ₹30 किलो, लौकी ₹30 किलो, आलू ₹16 किलो, प्याज ₹20 किलो, शिमला मिर्च ₹80 किलो, गाजर 50 रुपए किलो, कोहरा ₹30 किलो, बोड़ा ₹50 किलो, मूली ₹40 किलो, सफेद बैंगन ₹60 किलो, अदरक 180 रुपए किलो बताया जा रहा है।

Tags: सब्जियों के दाम,
Exit mobile version