Vegetable prices: बढ़ती महंगाई के बीच सब्जियों की कीमत ने एक बार फिर से बढ़ाई चिंता, जानिए सब्जियों के ताजा रेट

By Satyodaya On August 28th, 2022
Vegetable prices: बढ़ती महंगाई के बीच सब्जियों की कीमत ने एक बार फिर से बढ़ाई चिंता, जानिए सब्जियों के ताजा रेट

Vegetable prices: देश में वैसे भी महंगाई ने कमर तोड़ रखी है महंगाई की वजह से हर आदमी परेशान हो चुका है। आटा दाल चावल से लेकर सरसों तेल के दामों में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। महंगाई की वजह से रसोई का बजट ही बिगड़ गया है। 250 रुपए पर मजदूरी करने वाला व्यक्ति घर का खर्च नहीं चला पा रहा है। इधर सब्जियों की कीमत ने तो सभी को असमंजस में डाल दिया है।

अब सब्जियां खरीदने से पहले 10 बार सोचना पड़ता है और जेब का बजट अनुमान लगाना पड़ता है। हिमाचल की राजधानी शिमला में इस वक्त सब्जियों की कीमत में तहलका मचा रखा है पिछले सप्ताह सब्जियों की कीमत में थोड़ी राहत देखने को मिली थी। लेकिन इस सप्ताह तो सब्जियों की कीमतों में जबर्दस्त इजाफा देखने को मिला है।

पिछले सप्ताह शिमला मिर्च के दाम 50 रुपए प्रति किलोग्राम थी और इस सप्ताह बढ़कर 60 रुपए प्रति किलोग्राम पर हो गए हैं। वही हाल है हरी धनिया का हरी धनिया की कीमत में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। इन दिनों हरा धनिया ₹100 प्रति किलो पर बेचा जा रहा है। शिमला में बरसात के दौरान पहले ही सब्जियां कम होती हैं और इस बीच महंगाई ने तो कमरतोड़ रखा है।

सब्जियों की महंगाई की वजह से जेब का बिगड़ा बजट

आपको बता दें सब्जी मंडी के प्रधान विशेश्वर नाथ का कहना है कि इन दिनों सब्जियों के दाम ज्यादा होने की वजह से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें इस वक्त फलों की कीमतों ने थोड़ी राहत दे रखी है लेकिन सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही है। पिछले हफ्ते फलों की कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला था लेकिन इस बार फलों में थोड़ी राह देखने को मिल रही है। फलों की कीमतों में 20-30 रुपए का उलटफेर देखने को मिला है।

जानिए सब्जियों के पिछले हफ्ते और अब के दाम

मशरूम-अब 30 रुपए, पिछले हफ्ते 20 रुपए प्रति किलोग्राम।
शिमला मिर्च-अब 60 रुपए, पिछले हफ्ते 50 रुपए प्रति किलोग्राम
हरी तोरी-अब 40 रुपए, पिछले हफ्ते 30 रुपए प्रति किलोग्राम
टमाटर-अब 40 रुपए, पिछले हफ्ते30 रुपए प्रति किलोग्राम
करेला-अब 60 रुपए, पिछले हफ्ते 50 रुपए प्रति किलोग्राम
धनिया-अब100 रुपए , पिछले हफ्ते 80 रुपए प्रति किलोग्राम
गाजर-अब 60 रुपए, पिछले हफ्ते 50 रुपए प्रति किलोग्राम
घीया-अब 40 रुपए, पिछले हफ्ते 35 रुपए प्रति किलोग्राम।

इसे भी पढ़ें-Gold and Silver Rates: सोने और चांदी की कीमतों में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, जानिए क्या है 1 तोला गोल्ड की कीमत

Tags: Vegetable Prices, सब्जियों की कीमत,
Exit mobile version