Vegetable Prices: सब्जियों की कीमत ने बिगाड़ा रसोई का बजट, थाली से सब्जियां हुई गायब

By Satyodaya On August 24th, 2022
Vegetables Price : सब्जियों की कीमत में आई जबरदस्त उछाल, खाने की थाली से सब्जियां हुई गायब, दाल से चलाना पड़ रहा काम

Vegetable Prices: देश में बढ़ती महंगाई ने वैसे भी आम जनता की जेब पर सीधा असर डाल दिया है। अब तो सब्जियों की कीमत में इतनी उछाल आ गई है कि खाने की थाली से मनपसंद सब्जियां गायब हो गई है और रसोई का बजट ही बिगड़ गया है। दरअसल बारिश की वजह से कुछ क्षेत्रों में सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित हो गई है जिसके चलते हैं। कोई राह देखने को नहीं मिल रही है सब्जियों की कीमत में जबरदस्त उछाल आ रही है। अब मंडियों तक में सब्जियों की कीमत में कोई राह देखने को नहीं मिल रही है। जिसके चलते अब सब्जी विक्रेताओं को भी सब्जी बेचने में दिक्कत आने लगी है।

खाने की थाली से मनपसंद सब्जियां हुई गायब

vegetables

खाने की थाली से लगातार मनपसंद सब्जियां गायब हो रही है। कुछ इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। जिसके चलते सब्जियों की कीमत में ऊंचा होने लगा है। कुछ सब्जियों को छोड़कर सभी सब्जियां 60 रुपए प्रति किलो से ऊपर मिल रही है। सस्ते दामों पर उपलब्ध का की आशा लेकर न केवल सोलन बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी भारी संख्या में लोग सब्जियां जिन्हें इस मंडी में पहुंचते हैं लेकिन कोई भी कीमतों में बदलाव देखने को नहीं मिला है।

जानिए सब्जियों के ताजा रेट

Vegetables Rates: खाने की थाली से मनपसंद सब्जियां हुई गायब, पालक और टमाटर की कीमतों ने छुआ आसमान

Vegetables Rates: खाने की थाली से मनपसंद सब्जियां हुई गायब, पालक और टमाटर की कीमतों ने छुआ आसमान

शिमला मिर्च-60 रुपए प्रति किलोग्राम
फूल गोभी-60-80 रुपए प्रति किलोग्राम
अरबी-50 रुपए प्रति किलोग्राम
बंद गोभी-60 रुपए प्रति किलोग्राम
बैंगन-50 रुपए प्रति किलोग्राम
मटर-120 रुपए प्रति किलोग्राम
फ्रांसबीन-80 रुपए प्रति किलोग्राम
तोरी-60 रुपए प्रति किलोग्राम
करेला-60 रुपए प्रति किलोग्राम
प्याज-30 रुपए प्रति किलोग्राम
मूली-40 रुपए प्रति किलोग्राम
आलू-40 रुपए प्रति किलोग्राम
घीया -40 रुपए प्रति किलोग्राम
खीरा-50 रुपए प्रति किलोग्राम।

इसे भी पढ़ें-Gold Rate: सोने की कीमतों ने एक बार फिर से बढ़ाई चिंता, तो चांदी की कीमतों ने दी राहत, फटाफट चेक करे ताजा रेट

Tags: Vegetable Prices, सब्जियों की कीमत,