MUSTARD OIL PRICE: होली से पहले सरकार ने दी बड़ी सौगात, सरसों तेल की कीमत में आई भारी गिरावट, जानिए क्या हैं नये दाम

By SM MEDIA On March 10th, 2022
MUSTARD OIL

Mustard oil price: रूस- यूक्रेन वार(Russia-ukrain war) का असर दुनियाभर में साफ़ देखने को मिल रहा है. वहीं इसके साथ ही भारतीय बाजारों इस वार का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. रूस-यूक्रेन वार की वजह से इंटरनेशनल मार्केट(international market) में कच्चे तेल कीमतें(crude oil price) सातवें आसमान पर हैं. जिसकी वजह से देशभर में पेट्रोल व डीजल के दाम भी बढ़ सकते हैं. ऐसे में अगर खाने वाली चीजों की बात करें तो वह उसकी कीमतें भी बढ़ चुकी हैं. वहीं सरसों तेल(mustard oil) की कीमतों ने इन दिनों आम लोगों को थोड़ी राहत दी हैं.

MUSTARD OIL के गिरे दाम

इस महंगाई ने जहां आमजन की कमर तोड़ दी थी. वहीं सरसों तेल की कीमतों ने आज यानी गुरुवार को थोड़ी राहत पहुंचाई है. बाजार में MUSTARD OIL 3 रुपये की गिरावट के साथ अब 165 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. बीते महीने MUSTARD OIL 168 रुपये के औसतन भाव पर बंद हुआ था. सरसों तेल अपने हाई रेट से लगभग 30-40 रुपये कम में बेचा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:MUSTARD OIL PRICE: होली के पहले ही सरसों तेल की कीमत हुई धड़ाम, जानें क्या है अभी कीमत

वहीं बीतें कुछ दिनों की बात करें तो पिछले दिनों सरसों का तेल 164 रुपये था, जबकि दिसंबर 2021 में सरसों तेल अपने हाई रेट 200 रुपये तक जा पहुंचा था. ऐसे में अगर इनकी कीमतों के बारे बाजार के जानकारों से जानें तो सर्दी में सरसों के तेल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है. यही वजह है इसकी कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. हालांकि सर्दियों के घटने के साथ इसके भी भाव बाजार में गिरने लगेंगे. वहीं मार्च का महीना आते ही सरसों तेल-तिलहन के आवक बढ़ जाते हैं.

सोयाबीन व मूंगफली की तेलों में आई गिरावट

बाजार में इन दिनों सरसों तेल के साथ सोयाबीन व मूंगफली के तेलों में मामूली कमी देखने को मिली है. हालांकि इन दिनों इस होली के मौसम में सबसे सस्ता MUSTARD OIL ही बेचे जा रहे हैं. बाजार में काफी दिनों से इनकी कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार बजट 2022-23 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेल तिलहन की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए राहत दी है.

Tags: