Dal Rate: सरसों तेल के बाद अब अरहर दाल की कीमतों में भी आया बड़ा बदलाव, जानिए कितनी है नई कीमत

By Deepansha kasaudhan On May 4th, 2023
Dal Prices Today

दाल हर भारतीय घरों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ये कहा जा सकता है कि दाल के बिना काम ही नहीं चलता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि मंडी में दालों का रेट (Dal Rate) किया है। अगर हम बात करें मसूर (Dal Rate) की तो इसके दाम घट गए है। मसूर घटकर 5550 रूपए प्रति क्विंटल हो गई है।

मसूर के घटते दाम पर व्यापारियों का कहना है कि आगे मसूर में फिलहाल तेजी नजर नहीं आ रही है। वहीं मूंग के दाम (Dal Rate) बढ़ गए है। मंगलवार को नई मूंग 50 रुपये बढ़कर 8100-8350, एवरेज 7000-7500 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। इसके अलावा अलग अलग दालों के रेट (Dal Rate) अलग अलग हैं।

सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा ने बैकलेस ड्रेस में दिया किलर पोज, फैंस बोले- इस मामले में शुभमन की अच्छी है किस्मत

Dal Rate

चना कांटा 5100-5150 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया। तुअर महाराष्ट्र सफेद 8400-8700, कर्नाटक तुअर 8500-8800, निमाड़ी तुअर 7400-8300 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। तुअर दाल में भी अच्छी पूछताछ रहने से 100 रुपये की तेजी रही। तुअर दाल 9900-10000, मीडियम 10700-10800, बेस्ट 11100-11300, ए. बेस्ट 12200-12400, व्हाइटरोज तुअर दाल 12900 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे। कंटेनर में डालर चना 40/42 12400, 42/44 12200, 44/46 12000, 58/60 9600, 60/62 9500, 62/64 9400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बोले गए।

Masoor Arhar moong दालों के दाम

— चना दाल 6600-6700, मीडियम 6800-6900, बेस्ट 7000-7100। — मसूर दाल 7100-7200, बेस्ट 7300-7400।
— मूंग दाल 9650-9750, बेस्ट 9850-9950।
— मूंग मोगर 10050-10150, बेस्ट 10250-10350।
— तुअर दाल 9900-10000, मीडियम 10700-10800, बेस्ट 11100-11300, ए. बेस्ट 12200-12400, व्हाइटरोज तुअर दाल 12900।
— उड़द दाल 9300-9400, बेस्ट 9500-9600, उड़द मोगर 10300-10400, बेस्ट 10500-10600 रुपये प्रति क्विंटल।

Tags: चना दाल, तुअर दाल, मूंग दाल,