JANDHAN ACCOUNT वालों को अब सरकार देगी हर महीना 3000 रूपये, बस कर लें ये कम

By SM MEDIA On March 19th, 2022
JANDHAN ACCOUNT

यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद जनता की ख़ुशी दोगुनी हो गई है. वहीं भाजपा सरकार होली के त्योहार(holi festival) की खुशियां दोगुनी करने के लिए कई सारे स्कीम के तहत पैसे दे रही हैं. ऐसे में अगर आप जनधन खाता (jandhan account) हैं तो आपके लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है. अगर आपने भी JANDHAN ACCOUNT  खुलवा रखा है तो अब आपको हर महीने 3000 रुपये मिलेंगे. सरकार जिन भी स्कीम के तहत सीधे पैसा जनता के खाते में जमा करती है तो उन सभी स्कीम का पैसा सबसे पहले JANDHAN ACCOUNT  में ही ट्रांसफर किया जाता है.

JANDHAN ACCOUNT  वालों मिलेंगे 3000 रुपये

अगर आप भी JANDHAN ACCOUNT  हैं तो यह खबर आपके लिए यह इस होली बड़ी ख़ुशी दे सकती है.क्योंकि अब जनधन अकाउंट वालों को सरकार महीने में 3000 रुपये देती है. इस सरकारी स्कीम का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना(pradhanmantri sram yogi mandhan yojana) है. इस योजना के तहत मिलने वाले पैसों को पेंशन के रूप में दिया जाता है. इस स्कीम का फायदा JANDHAN ACCOUNT  होल्डर को भी मिल सकता है.

हर साल मिलेंगे 36000 रुपये

केंद्र सरकार की मानधन योजना में 18 साल से लेकर 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकता है. जब कोई व्यक्ति 60 साल का हो जाता है तब उसको इस स्कीम का पैसा ट्रांसफर किया जाता है. इसमें सालाना 36000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें:आज 5,109 रुपए प्रति ग्राम मिल रहा GOLD, जल्द खरीदें 4 मार्च तक है आखिरी मौका

जानिए किन्हें मिलता है फायदा

इस स्कीम का फायदा असंगठित सेक्टर में काम करने वाले लोगों को मिलता है. स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपकी हर महीने की कमाई 15000 रुपये से कम होगी तब भी आप इसका फायदा ले सकते हैं. इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए. इसके अलावा आपका JANDHAN ACCOUNT  होना भी जरूरी है. आप अपने सेविंग्स अकाउंट की डिटेल्स भी जमा करानी होगी.

हर महीना देना होगा प्रीमियम

इस योजना के तहत अलग-अलग उम्र के हिसाब से हर महीने 55 रुपये से 200 रुपये का योगदान करना होता है. अगर आप इस योजना से 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 55 रुपये देने होंगे. 30 साल वालों को 100 रुपये और 40 साल वालों को 200 रुपये देना पड़ेगा. इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपके सेविंग बैंक अकाउंट या JANDHAN ACCOUNT  का आईएफएस कोर्ड की जरूरत होगी. इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड और एक वैध मोबाइल नंबर होना बहुत जरुरी है.

Tags: ईंट भट्ठा मजदूर,