Gold Silver Price: 2000 रुपया सस्ता हो गया सोना, जानिए अब क्या रह गई है 1 तोला GOLD की कीमत, जल्दी करें कहीं ना हो जाए देर

By Tanu Chaturvedi On February 19th, 2023
सोना

भारत में शादी का सीजन चल रहा है, इस बीच सोना चांदी के दाम भी काफी आसमान छू रहे हैं। साल 2023 में सोने चांदी के दाम काफी बढ़े हुए थे। पिछले 1-2 दिनों में सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दामों में कुछ गिरावट देखने को मिली है। अगर आप भी सोने के दाम जानना या सोना खरीदना चाहते हैं, तो यहां दाम पता करके आसानी से गोल्ड खरीदने जा सकते हैं।

कुछ ऐसे हैं सोना का दाम

पूर्वांचल के सबसे बड़े सर्राफा बाजार में 18 फरवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 52,900 रुपये हो गई। इसके पहले 17 फरवरी को इसकी कीमत 53,100 रुपये प्रति 10 ग्राम थी जानकारी के मुताबिक 16 फरवरी को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 133 रुपए गिरकर 56343 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं, 18 कैरेट सोने का दाम 42257 प्रति 10 ग्राम है 24 कैरेट सोने का दाम 56117 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

22 कैरेट के सोने का भाव 32,961 10 ग्राम रहा। वहीं 16 फरवरी को इसका भाव 53,500 रुपये था। इसके पहले 15 फरवरी को भी इसकी यही कीमत थी। वहीं बात 14 फरवरी की करें तो इसकी कीमत 53,600 रुपये थी। इसके पहले 13 फरवरी को इसका भाव 53,700 रुपये था। 12 फरवरी को भी सोने का यही भाव था। वहीं, 11 फरवरी को इसकी कीमत 53,500 रुपये थी।

वहीं, चांदी की कीमत शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 600 रुपये घटकर 71,200 रुपये प्रति किलो हो गई। इसके पहले 16 फरवरी को इसकी कीमत 72,000 रुपये थी। 15 फरवरी को चांदी के दाम 72,500 रुपये थे। इससे पहले 12 फरवरी को दाम 72,700 रुपये थे।

अब मिस्ड कॉल से जानिए GOLD के दाम

वेबसाइट www.ibja.co की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को सोने के भाव जारी नहीं किए जाते हैं। अगर आप घर बैठे सोना चांदी (gold silver rate) के दाम जानना चाहते हैं, तो 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। सोना चांदी के दाम जानने और अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

Tags: गोल्ड रेट, गोल्ड रेट टुडे, सोना चांंदी के दाम,