Gold Price: 7वें आसमान से सीधे धड़ाम हुए सोने चांदी के दाम, जल्दी करें खरीददारी नहीं तो फिर बढ़ने वाले हैं भाव

By Tanu Chaturvedi On February 22nd, 2023
GOLD (सोने चांदी)

आज यानि बुधवार को लगातार फिर सोने चांदी के भाव में गिरावट आई है। सोने चांदी के दाम लगातार कम हो रहे हैं। गोल्ड रेट को लेकर सभी चर्चा करते हैं, वहीं अगर आपको भी गोल्ड खरीदना है तो आज के रेट जान लीजिए। आइए अब आपको बताते हैं आज के दाम के बारे में…

सोने चांदी के भाव में भी आई गिरावट

आज इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड के दाम 56 हजार रुपये 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज 0.11 फीसदी की गिरावट सोने के रेट में दिखाई पड़ी है। आपको बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में यह 56,257 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

इंटरनेशनल मार्केट में चांदी का भाव में 0.31 फीसदी लुढ़ककर 65544 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत भी 65,770 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। लगातार गिरावट से मार्केट में दोनों के दाम पर काफी कमी आई।

इंटरनेशनल मार्केट में रहा ये दाम

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो इसमें में सोने की कीमत 1,841 प्रति डॉलर पर खुली। 1,843.75 डॉलर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई। यूएस गोल्ड 0.09 % की गिरावट के साथ 1,850.20 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। सिल्वर फ्यूचर 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 21.715 डॉलर प्रति औंस पर था कारोबार कर रहा था।

अब मिस्ड कॉल से जानिए GOLD के दाम

वेबसाइट www.ibja.co की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को सोने चांदी के भाव जारी नहीं किए जाते हैं। अगर आप घर बैठे सोना चांदी के रेट जानना चाहते हैं, तो 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। सोने चांदी के भाव जानने और अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

Tags: सोने चांदी के दाम, सोने चांदी के भाव, सोने चांदी के रेट,
Exit mobile version