Gold Silver Price: शादी का सीजन शुरू होने से पहले आई खुशखबरी, सोने और चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आपके शहर में भाव

By Deepansha kasaudhan On April 27th, 2023
Gold Silver Price

आज यानी 27 अप्रैल को सराफा बाजार में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिला है। सोने और चांदी (Gold Silver Price) के भाव में कोई बदलाव ना जारी करते हुए कीमतें जारी की गई है। बता दें कि, 27 अप्रैल 2023 को सराफा बाजार में सोने चांदी की कीमत (Gold Silver Price) जारी कर दी गई है। आज सोना बुधवार की बंद कीमत के साथ ही ओपन हुआ है तो वहीं चांदी में भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिले हैं।

जो रेट बुधवार को था वही आज यानी गुरुवार को भी देखने को मिला है। अगर हम बात करें 22 कैरेट सोने के दाम की तो 10 ग्राम सोने की कीमत 56,100 रूपए में है, जबकि मुंबई में 55,950 है। आइए जानते हैं देश के महानगरों में सोने के (Gold Silver Price) भाव के बारे में —

Gold Silver Price

22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 56,100/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 55,950/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 55,950/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 56,400/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।

24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 61,190/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 61,040/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 61,040/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 61,530/- रुपये ट्रेड कर रही है।

महानगरों Gold Silver Price

चांदी की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत 76,500 /- रुपये है, मुंबई सराफा बाजार और कोलकाता सराफा बाजार में भी चांदी की कीमत 76,500 /- रुपये है जबकि चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 80,200/- रुपये है।

ALSO READ: Gold Silver Price Today: बढ़ गए सोने और चांदी के भाव, जल्दी कर लीजिए खरीददारी नहीं तो और बढ़ेंगे रेट

Tags: चांदी की कीमत, सराफा बाजार, सोने की कीमत,