Gold Silver Price Today: शादियों के सीजन के साथ ही सोने की कीमतों में आई तेजी, जानें आपके शहर में कितना हैं सोने चांदी का भाव

By Deepansha kasaudhan On April 29th, 2023
Gold Silver Price

आज यानी शनिवार कारोबारी सप्ताह का आखिरी दिन है। ऐसे में आज के दिन सोने की कीमत (Gold Silver Price) में काफी तेजी दिखाई दी है। वहीं अगर हम बात करें चांदी की तो चांदी (Gold Silver Price) के भाव स्थिर है। आज 29 अप्रैल को सराफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) की नई कीमतें जारी कर दी गई है। 29 अप्रैल को सोन महंगा हुआ है, 24 कैरेट सोने के दाम में 110 रूपए महंगा हुआ है।

Gold Silver Price Today: बढ़ गए सोने और चांदी के भाव, जल्दी कर लीजिए खरीददारी नहीं तो और बढ़ेंगे रेट

शहरों में 22 कैरेट सोने का दाम
— 22 कैरेट सोने की कीमत 56,000/- रुपये प्रति 10 ग्राम
— मुंबई सराफा बाजार में 55,850/- रुपये प्रति 10 ग्राम
— कोलकाता सराफा बाजार में 55,850/- रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम
— चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 56,200/- रुपये प्रति 10 ग्राम

24 कैरेट सोने का दाम
— दिल्ली सोने की कीमत 61,080/- रुपये प्रति 10 ग्राम
— मुंबई में सोने की कीमत 60,930/- रुपये प्रति 10 ग्राम
— कोलकाता में सोने की कीमत 60,930/- रुपये प्रति 10 ग्राम
— चेन्नई में सोने की कीमत 61,310/- रुपये प्रति 10 ग्राम

चांदी का भाव

चांदी की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 76,200 /- रुपये है। मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत 76,200/- रुपये है। चेन्नई में कीमत 80,000/- रुपये है।

Tags: चांदी की कीमत, सराफा बाजार, सोने और चांदी कीमत, सोने की कीमत,