ये 5 परिवार बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कईं सालों से कर रहे है राज़, बढ़ाया विरासत को आगे

By Vaishali shukla On July 30th, 2022
ये 5 परिवार बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कईं सालों से कर रहे है राज़, बढ़ाया विरासत को आगे

बॉलीवुड जगत (BOLLYWOOD INDUSTRY) के ऐसे बहुत सारे परिवार है, जो कई पीढ़ियों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर अपने नाम का लोहा मनवा रहे है.  इन स्टार्स से पहले उनके दादा और परदादा भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुके है. आपको बता दें  इनमें से जहाँ कुछ ने कैमरे के सामने अपने शानदार अभिनय का प्रदर्शन दिखाया तो वहीं कुछ ने कैमरे के पीछे से अपने टैलेंट का परिचय दिया.

आपको बता दें बॉलीवुड के कई स्टार्स आज भी अपने परिवार की विरासत को बरक़रार रखा है. अपने अभिनय के जादू से ये पीढ़ी दर पीढी इसको बढ़ाते जा रहे है, आइये जानते है कौन है?

कपूर खानदान

कपूर परिवार बॉलीवुड जगत में पिछले कई सालों से राज करता चला आ रहा है. आपको बता दें इनके परिवार से पृथ्वीराज ने फिल्म मुग़ल-ए-आज़म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था और आज इनका परिवार भी हिंदी जगत पर अपना सिक्का जमाये बैठा है. कपूर परिवार के शशि कपूर, शम्मी कपूर और ऋषि कपूर ने सालों तक अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन किया. इसके बाद उनके बच्चे भी अपने खानदान की विरासत को आगे बढ़ाते जा रहे है. जिसमें करिश्मा कपूर, करीना कपूर और रणबीर कपूर शामिल है .

समर्थ परिवार

आपको बता दें समर्थ परिवार भी बीती कई पीढ़ियों से बॉलीवुड पर राज़ कर रहे है.  शोभना समर्थ अपने वक्त की मशहूर एक्ट्रेसस में से एक है, उनके बाद उनकी दो बेटियां नूतन और तनूजा ने भी बॉलीवुड में खूब नाम कमाया. इसके बाद तनुजा की दोनों बेटियां यानी काजोल और तनीषा ने भी हिंदी सिनेमा में काफी शोहरत कमाई.

खान परिवार

वैसे तो बॉलीवुड में कई सारे खान परिवार है. एक तरफ जहां सलीम खान की दूसरी पीढ़ी BOLLYWOOD  अपनी विरासत को आगे बढ़ाया है. वहीं दूसरी तरफ अमीर खान की तीसरी पीढ़ी ने भी फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. आपको बता दें एक्टर आमिर खान के पिता आहिल हुसैन और उनके चचेरे भाई मंसूर खान ने फिल्म प्रोडक्शन और डायरेक्शन के क्षेत्र में काफी नाम कमाया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें आमिर खान के बेटे जुनैद थिएटर में एक्टिंग सीख रहे है.

टैगोर परिवार

आपको बता दें एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने भी अपनी विरासत को आगे बढ़ाने में काफी योगदान दिया है.  इसके बाद टैगोर के बेटे सैफ़ अली ख़ान और उनकी बहन सोहा अली खान ने भी हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में अपनी ख़ास पहचान बना ली है. इन दोनों ने BOLLYWOOD की कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है.

देओल परिवार

देओल परिवार के बारें में तो आप सभी को पता ही होगा.  धर्मेंद्र ने बॉलीवुड जगत में अपनी एक्टिंग के दम पर खूब नाम कमाया. आपको बता दें धर्मेंद्र के बाद उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने भी फ़िल्मी जगत पर राज़ किया. इतना ही नहीं धर्मेद्र की बेटी ईशा देओल ने अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाया . इन्होंने भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. हालाकिं हिंदी सिनेमा जगत में कुछ वक्त काम करने के बाद इन्होंने शादी कर ली और फिर तब से वो फ़िल्मी दुनिया से दूर है.

Tags: करीना कपूर, काजोल, बॉबी देओल, सैफ अली खान,