25 मार्च को YOGI ADITYANATH का होगा सपथग्रहण, इन नेताओं को मिलेगा मंत्री पद, देखें पूरी लिस्ट

By SM MEDIA On March 21st, 2022
YOGI ADITYANATH

विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत के बाद भाजपा की योगी सरकार(yogi government) 25 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम(ekana stadium) में शपथ ग्रहण(Swearing-in Ceremony) करेगी. वहीं शपथ ग्रहण के दौरान योगी आदित्यनाथ(yogi Adityanath) के साथ कई मंत्री भी शपथ लेंगे. बता दें मंत्रिमंडल के स्वरुप को लेकर YOGI ADITYANATH की गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ बातचीत हो चुकी है. सीएम योगी फिलहाल गोरखपुर दौरे पर हैं, उनके लखनऊ पहुंचते ही मंत्रियों की सूची को फाइनल किया जाएगा.

वहीं भाजपा का मानना है कि विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के पीछे युवाओं और महिलाओं का सबसे बड़ा रोल है. यही वजह है सीएम योगी के दूसरी कैबिनेट में युवाओं व महिलाओं को तवज्जो मिल सकती है. इतना ही नहीं 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों की झलक भी नए मंत्रिमंडल में देखने को मिल सकती है. योगी मंत्रिमंडल में पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक का प्रतिनिधित्व किया जाएगा.

नई योगी सरकार में इन्हें मिलेगा मौका

नई योगी सरकार में जिनका मंत्री बनना तय माना जा रहा है, उनमें सुरेश खन्ना, बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन, सूर्यप्रताप शाही, असीम अरुण, बेबीरानी मौर्य, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल, जयप्रताप सिंह, जितिन प्रसाद, अनिल राजभर का नाम शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर पहले कार्यकाल में भी मंत्री रहे हैं. इसके अलावा कुछ नए चेहरों जिन्हें मौका मिल सकता हैं

अंजुला माहौर, राजेश्वर सिंह, अजीत पाल, मनोहरलाल कोरी, प्रतिभा शुक्ला, विपिन वर्मा , धर्मपाल सिंह, मनीषा अनुरागी, कृष्णा पासवान, राजीव सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, बृजेश सिंह, अमित अग्रवाल, डॉ जीएस धर्मेश और जयप्रकाश निषाद सहित कई अन्य नाम भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की दौड़ में शामिल हैं. 21 मार्च को यूपी के पर्यवेक्षक अमित शाह और रघुवर दास लखनऊ आएंगे और मंत्रिमंडल की औपचारिकताओं पर मुहर लगाएं.

ये भी पढ़ें:YOGI ADITYANATH की नई सरकार में इन चेहरों को मिल सकती हैं जगह, जानिए कौन बनने वाले हैं भावी मंत्री

70 हजार से ज्यादा लोग होंगे शपथ ग्रहण में शामिल

YOGI ADITYANATH  के शपथग्रहण समारोह को बड़े भव्य व्यापक तरीके से मनाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता, लाभार्थियों को शपथग्रहण में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. पार्टी का प्रयास है कि लगभग 70 हजार लोग इस खास मौके पर मौजूद रहें.

Tags: