होली से पहले TRAIN में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने दी ये सुविधा, टिकट न होने पर भी कर सकेंगे यात्रा, करना होगा ये काम

By SM MEDIA On March 17th, 2022
TRAIN

होली का त्योहार(holi festival)आते ही सभी लोग अपने घर जाने के लिए बस व ट्रेन(train)में रिजर्वेशन कराना शुरू कर दिया है. वहीं अगर TRAIN से सफर करने वालों के लिए बड़ी अच्छी खबर है. ऐसे में अगर आप भी घर जाने का प्लान कर रहे हैं और टिकट नहीं हो रहा है तो दुखी होने की जरूरत नहीं है. रेलवे अब आपके लिए एक ऐसी सुविधा लेकर आया है, जिसके जरिए आप कम पैसों में यात्रा कर सकेंगे.

अब TRAIN में सस्ते में कर सकेंगे सफर

बता दें होली पर घर जाने के लिए और यात्रियों को सस्ते में सफर करने की सुविधा देने के लिए रेलवे ने यह सेवा शुरू की है. जिसके बाद होली पर रेलवे ने अनारक्षित कोच लगाने शुरू कर दिए हैं, जिसमें यात्री विंडो टिकट(window ticket) लेकर भी सफर कर सकते हैं. इतना ही नहीं होली के त्योहार पर अगर आपका रिजर्वेशन नहीं हो पाया है तो भी आप विंडो टिकट लेकर TRAIN में सफर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:जानिए होली पर किन्हें मिलेंगे FREE CYLINDER, भाजपा सरकार खर्च करेगी 14000 करोड़ रुपये

कोविड में बंद की गईं थीं सुविधाएं

बता दें देशभर में कोरोना महामारी फैलने के बाद रेलवे ने इस तरह खास सेवाओं को बंद कर दिया था. फिलहाल स्थितियां सामान्य होने के बाद रेलवे ने फिर से सभी सुविधाओं को शुरू कर दिया है. इसके अलावा रेलवे ने ट्रेन के एसी कोच में फिर से कंबल, चादर देने की सुविधा भी शुरू कर दी है.

अनर‍िज्‍वर्ड कोच की सुविधा हुई शुरू

रेलवे ने जब अनर‍िज्‍वर्ड कोच को हटा दिया था तो उसके बाद यात्रियों को सफर करने के लिए रिजर्वेशन कराना जरूरी हो गया था, लेकिन अब आप जनरल टिकट लेकर भी सफर कर सकते हैं. आप विंडो से तत्काल टिकट लेकर भी सफर कर सकेंगे. रेलवे की इस सुविधा के जरिए पहले से ज्यादा संख्या में यात्री सफर कर सकेंगे.

Tags: