शुरूआती रुझानों में बीजेपी को मिल रही बहुमत, GORAKHPUR से जानिए क्या है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हालत

By SM MEDIA On March 10th, 2022
GORAKHPUR

यूपी समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणामों(assembly election result) के लिए मतगणना जारी है. इस बीच भाजपा(bjp) शुरूआती रुझानों में अपनी बढ़त बनाए हुए है. वहीं यूपी चुनाव में हाई प्रोफाइल कही जाने वाली सीट गोरखपुर(Gorakhpur)से योगी आदित्यनाथ(yogi Adityanath) आगे चल रहे हैं. हालांकि सपा भी 100 सीटों का आकड़ा छूती दिख रही है.

सीएम योगी सपा से चल रहे आगे

GORAKHPUR शहर विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती लगातार जारी है. GORAKHPUR शहर विधानसभा सीट पर अभी तक मिले सबसे ताजा रुझानों के मुताबिक, यूपी के मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ सपा गठबंधन की उम्मीदवार सुभावती शुक्ला से आगे चल रहे हैं.

GORAKHPUR शहर विधानसभा सीट पर बसपा ने ख्वाजा शमसुद्दीन को टिकट दिया है. गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आज़ाद भी चुनावी मैदान में पीछे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे एक बार फिर बनेगी YOGI ADITYANATH की सरकार, जानिए क्या हैं सपा के हाल

शुरुआती रुझानों में भाजपा को बहुमत के संकेत

शुरुआत के डेढ़ घंटे यानी साढ़े नौ बजे तक आए रुझानों के हिसाब से भाजपा ने यूपी में बहुमत का आंकड़ा छू लिया है वहीं सपा 100 सीटों का आकड़ा छू चुकी है. चुनाव आयोग के अनुसार, यूपी में भाजपा आगे चल रही है.

वहीं सपा व बीजेपी नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि राज्य में उनकी पार्टी की ही सरकार बनेगी. शुरुआती रुझानों के तहत यूपी में पूरब हो या पश्चिम योगी के मंत्री भी आगे चल रहे हैं.

Tags: बीजेपी, सपा,