चुनाव परिणामों के बीच AKHILESH YADAV ने किया ट्वीट, जीत को लेकर कही ये बात

By SM MEDIA On March 10th, 2022
AKHILESH YADAV

लखनऊ: यूपी समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणामों (Assembly Election Results) की गिनती आज 10 मार्च को शुरू ही चुकी है. यूपी व उत्तराखंड के शुरूआती रुझानों में भाजपा आगे दिख रही है. जिसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर ने ट्वीट करके मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क रहने के लिए अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धन्यवाद दिया है.

इम्तिहान अभी बाकी है- AKHILESH YADAV

AKHILESH YADAV ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का, वक्त आ गया है अब फैसलों का’. उन्होंने आगे कहा है, मतगणना(counting) केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से एक्टिव रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद!‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटेंगे.

अखिलेश को अपनी जीत पर हैं विश्वास

यूपी के आखिरी चरण के मतदान के बात एग्जिट पोल(exit poll) के नतीजों में कमल खिलता दिखाई दिया था. हालांकि एग्जिट पोल के नतीजों के बाद अखिलेश यादव को अपनी जीत पर पूरा भरोसा है. इससे पहले उन्होंने अंतिम चरण की वोटिंग के दौरान बनारस में ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. सपा प्रमुख ने एक प्रेस वार्ता में कहा था कि प्रमुख सचिव जगह-जगह डीएम को फोन करके कह रहे हैं कि जहां भाजपा हारे वहां काउंटिंग धीरे करें. पिछले चुनाव में 47 सीटें ऐसी हैं जहां 5000 के कम फासले से भाजपा जीती थी.

ये भी पढ़ें:ग्जिट पोल के नतीजे बता रहे एक बार फिर बनेगी YOGI ADITYANATH की सरकार, जानिए क्या हैं सपा के हाल

एग्जिट पोल पर खड़े कर चुके हैं सवाल

अखिलेश यादव ने यह भी कहा था कि एग्जिट पोल परसेप्शन बना रहे हैं कि बीजेपी(bjp) जीत रही है जिससे ये लोग बेईमानी कर लें. ये लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है. इसके बाद तो जनता को क्रांति करनी पड़ेगी. मैं सभी पार्टी के लोगों से कहूंगा, पत्रकारों से कहूंगा कि लोकतंत्र बचाएं. ये लोकतंत्र के लिए बहुत खतरे का समय है. इसके साथ उन्होंने कहा सारे साथी काउंटिंग तक डटे रहे.

चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए उन्‍होंने कहा कि बरेली में नगरपालिका की गाड़ी से 3 सील बक्से पकड़े गए. अब अधिकारी ईवीएम पकड़े जाने पर बहाने बना रहे हैं.

Tags: अखिलेश यादव,