अगर आपकी जिंदगी में सब कुछ हो रहा हो अमंगल तो करें TUESDAY का व्रत, जानें व्रत का नियम और पूजा विधि

By RAHUL SINGH On February 1st, 2022
TUESDAY

मंगलवार(tuesday) का दिन सभी लिए बहुत शुभकारी होता है. यह दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. ऐसा कहा जाता है कि TUESDAY को दिन हनुमान जी(hanuman ji) का जन्म हुआ था. बजरंगबली को संकट को दूर करने वाले व अमंगल का नाश करने वाला माना जाता है. जानकारी के मुताबिक किसी की कुंडली में मंगलदोष हो तो उस व्यक्ति को मंगल व्रत जरुर करना चाहिए. मंगल व्रत करने से जीवन का हर दुःख दूर हो जाता है.

इसके साथ आपके बिगड़ते काम बनने लगते हैं. इतना ही नहीं मंगल का व्रत करने से साहस, सम्मान, बल और पुरुषार्थ भी बढ़ता है. किसी भी महीने में शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से ये व्रत शुरू किया जा सकता है. व्रत को आप जब तक चाहें, तब तक रख सकते हैं. लेकिन अगर किसी विशेष मनोकामना के लिए रख रहे हैं तो 21 या 45 मंगलवार व्रत जरूर करें.

इस विधि से करें TUESDAY का व्रत

किसी भी शुक्ल पक्ष के TUESDAY के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान करके स्वच्छ लाल कपड़े पहन लें. घर के ईशान कोण में चौकी रखें और हनुमान जी की फोटो रखें या पूजा वाले स्थान पर भी आप पूजन कर सकते हैं. हनुमान जी के पास श्रीराम और माता सीता की फोटो रखना बहुत जरुरी है. उसके बाद हाथ में जल लेकर भगवान हनुमान के सामने व्रत करने का संकल्प लें.

धूप-दीप, अक्षत पुष्प आदि प्रभु श्रीराम और माता सीता को अर्पित करें, उसके बाद हनुमान बाबा को अर्पित करें. फूल और अक्षत अर्पित करने के बाद हनुमान चालीसा, सुंदर कांड आदि पढ़ें और आरती करें. दिन भर व्रत रखें. शाम को फलाहार में कुछ मीठा खा सकते हैं, क्योंकि इस व्रत में नमकीन भोजन नहीं किया जाता है.

पुरुष ही नहीं स्त्रियां भी कर सकती हैं ये व्रत

अक्सर आपने कहते सुना होगा TUESDAY का व्रत सिर्फ पुरुष कर सकते हैं. महिलाएं इस व्रत को नहीं कर सकती हैं. लेकिन ऐसा नहीं है इस व्रत को स्त्री व पुरुष दोनों लोगग कर सकते हैं. बस इस व्रत में साफ़-सफाई और पूजा-पाठ का पूरा ख्याल रखें. हनुमान जी को चोला स्वयं न चढ़ाएं. मासिक धर्म के बीच आने वाले मंगलवार को व्रत छोड़ दें.

ऐसे करें इस व्रत का उद्यापन

जब आपके व्रत का संकल्प समाप्त हो जाए तो आखिरी मंगलवार को उद्यापन जरूर कर दें. उद्यापन वाले दिन अखंड रामायण का पाठ करें, अगर नहीं कर सकते तो सुंदरकांड तो जरुर से जरुर पढ़ें. हनुमान जी का हवन करें. इसके बाद किसी गरीब को दान जरुर दें. उसके बाद भगवान से अपनी भूल के लिए क्षमा और प्रार्थना करें.

Tags: हनुमान जी,