चाहते हैं आप भी जल्द बने अमीर तो धारण करें SAPPHIRE GEMSTONE, जानें इसके और भी फायदे

By RAHUL SINGH On January 28th, 2022
GEMSTONE

अक्सर आपने बहुत सारे लोगों को रत्न(gemstone) धारण करते देखा होगा. सभी लोग अपने ग्रहों और नक्षत्रों के हिसाब से लोग GEMSTONE को धारण करते हैं. वहीं अगर ज्योतिष शास्त्र की बात करें तो लोगों के जीवन में ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिसकी वजह से व्यक्ति कई तरह की परेशानियों और जीवन में दुखों का सामना करता है. जिसकी वजह से ज्योतिष लोगों को उनके ग्रह के अनुसार तरह-तरह के GEMSTONE धारण करने की सलाह देते हैं. ऐसे में अगर हम नीलम रत्न की बात करें तो यह रत्न लोगों को रंक से राजा बना सकता है.

SAPPHIRE GEMSTONE पहनने से बन सकते हैं राजा

ग्रहों की दशा बिगड़ने से लोगों के जीवन में कई सारी मुश्किलें आ जाती हैं. यही वजह है ज्योतिष लोगों को उनकी परेशानियों और ग्रहों की खराब दशा की वजह से उन्हें नीलम, पन्ना, मूंगा पहनने की सलाह देते हैं. वहीं अगर कोई SAPPHIRE GEMSTONE धारण करता है तो सूट करने पर वह रंक से राजा भी बन जाता है.

यह रत्न शनि देव को समर्पित है. लेकिन इस रत्न को हर कोई धारण नहीं कर सकता है. जानकारी के मुताबिक अगर नीलम रत्न (sapphire gemstone) किसी को सूट नहीं करता तो उसे राजा से रंक बनने में भी देर नहीं लगता है. ऐसे में अगर आप इस रत्न को धारण करना चाहते है तो पहले कुंडली को दिखाकर उसके फायदे नुकसान जानकर धारण करें. आइए जानते हैं नीलम रत्न पहनने के फायदे और किस राशि के लिए नीलम अच्छा होता है.

जानें इसके नुकसान और फायदे

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक SAPPHIRE GEMSTONE पहनने पर जिन्हें सूट करते हैं उनकी तबीयत ठीक रहते हैं. उन्हें जल्द ही धन का लाभ होने लगता है. इतना ही नहीं नौकरी और बिजनेस में भी खूब फायदे होने लगते हैं. हालांकि जिसे ये रत्न सूट नहीं करता है उन्हें धन की हानि होने लगती है. घर में गरीबी छाने लगती हैं.

जानकारी के मुताबिक अगर आप SAPPHIRE GEMSTONE को धारण करते हैं तो उसे पहले तकिया के नीचे रखकर सोएं. ऐसे में अगर रात को आपको कोई बुरा सपना आता है तो समझ लें कि ये आपके लिए अच्छा नहीं है. वहीं, अगर आपको अच्छी गहरी नींद आती है तो ये आपके लिए बड़ा शुभ है. इसके साथ ही, अगर इसे धारण करने के बाद कुछ अशुभ घटना होती है, तो इसे फ़ौरन उतार दें. वहीं अगर आप इस GEMSTONE को धारण करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले अपनी कुंडली ज्योतिष को दिखाएं उसके बाद ही इस रत्न को धारण करें.

Tags: मूंगा रत्न,