RAMAYAN: रामायण के इन 2 पात्र के बारें में नहीं जानते होंगे आप, जानिए राम जी की बहन और शूर्पणखा के पति के बारें में

By Sameeksha dixit On May 9th, 2022
RAMAYAN: रामायण के इन 2 पात्र के बारें में नहीं जानते होंगे आप, जानिए राम जी की बहन और शूर्पणखा के पति के बारें में

रामायण (Ramayan) तो सभी ने बखूबी देखी, सुनी और पढ़ी है. लेकिन रामायण (Ramayan) के ऐसे दो अहम पात्र हैं जिनके बारे में कोई नहीं जनता. भगवान राम की बहन शांता का ज़िक्र बहुत कम ही लोग करते हैं.भगवान राम की बहन शांता चारों भाइयों में सबसे बड़ी थीं. रामायण (Ramayan) में भगवान राम की बहन शांता और शूर्पणखा के पति विद्युतजिह्वा का ज़िक्र है लेकिन आप इनके बारे में नहीं जानते हैं.

भगवान राम की बहन शांता का क्यों किया गया था त्याग

RAMAYAN: रामायण के ऐसे दो पात्र जिनके बारे में हैं कई राज़

RAMAYAN: रामायण के ऐसे दो पात्र जिनके बारे में हैं कई राज़

रामायण (Ramayan) के अनुसार राजा दशरथ और रानी कौशल्या अयोध्या (Ayodhaya) के राजा-रानी थे. महाराजा दशरथ की दो अन्य रानियाँ भीं थीं. जिनके नाम कैकई और सुमित्रा थे. रामायण (Ramayan) के अनुसार राजा दशरथ के चार पुत्र थे. भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न और भगवान राम. राम (कौशल्या से), भरत (कैकेयी से) तथा लक्ष्मण व शत्रुघ्न (सुमित्रा से) जन्मे थे. शांता रानी कौशल्या की पुत्री थीं. भगवान राम की बहन शांता एक होनहार कन्या थी. शांता हर क्षेत्र में निपुण थीं. अपने युद्ध कौशल से वो हमेशा अपने पिता दशरथ को गौरान्वित करती थीं.

रामायण (Ramayan) के अनुसार एक दिन रानी कौशल्या की बहन वर्षिणी अपने पति रोमपद के साथ अयोध्या आती हैं. राजा रोमपाद अंगदेश के राजा था. उनकी कोई संतान नहीं थी. एक सयम जब सभी परिवारी जन साथ बैठे थे तब राजा रोमपद ने ऐसी इच्छा व्यक्त की, उनकी संतान जो भी हो वो शांता की तरह ही हो. उनकी ये बात सुनकर राजा दशरथ राजा रोमपद को अपनी बेटी दे देते हैं.

राजा दशरथ को नहीं हो रही थी पुत्र प्राप्ति

रामायण (Ramayan) के अनुसार राजा दशरथ को पुत्र प्राप्ति नहीं हो रही थी जिसके चलते वो अपने वंशज को लेकर बहुत दुखी थे. श्रृंगि ऋषि के राजा दशरथ पुत्र प्राप्ति का यग्य करवाने गये थे जिसके बाद उनको चारों पुत्रों की प्राप्ति हुई. राजा दशरथ के पुत्र प्राप्ति के लिए देवी शांता ने अपना त्याग किया था. एक बेटी होने के कारण राजा दशरथ का वंशज आगे नहीं बढ़ सकता था इसलिए उन्होंने अपनी बेटी का त्याग किया था.

शूर्पणखा क्यों बर्बाद करना चाहती थीं अपने भाई रावण को

RAMAYAN: रामायण के ऐसे दो पात्र जिनके बारे में हैं कई राज़

रामायण (Ramayan) के अनुसार शूर्पणखा रावण की बहन थीं. शूर्पणखा खुद चाहती थी की उनके भाई का सब कुछ तबहा हो जाये. रामायण (Ramayan) के अनुसार शूर्पणखा ने पंचवटी के वन में भगवान राम और लक्ष्मण के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा था. इसके साथ ही माता सीता को मरने की कोशिश भी की थी. इस बात से क्रोधित हो कर लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काट दी थी. इसी बात का बदला लेने के लिए रावण ने माता सीता का हरण किया था. जिसके बाद भगवान राम ने रावण का विनाश कर दिया था.

शूर्पणखा अपने भाई रावण का इसलिए विनाश चाहती थीं क्योकिं रावण ने उसके पति का वध किया था. दरअसल  शूर्पणखा के पति का नाम विद्युतजिह्वा था. वो काल के नाम के राजा के सेना पति थे. ज्यादा तर ग्रंथो के अनुसार रावण की नाभि में अमृत है ये बात विद्युतजिह्वा और विभीषण को पता चल गयी थी. लेकिन रावण ने सिर्फ विद्युतजिह्वा को ही देखा था ये देखते हुए की रावण की नाभि में अमृत है. इसके चलते रावण ने विद्युतजिह्वा का वध कर दिया था.

Tags: रामायण, रावण, लक्ष्मण, श्री राम, सीता,