इस दिन घर में LIZARD देखने पर मिलता है धन का लाभ, होता है सुख का अनुभव

By RAHUL SINGH On February 1st, 2022
LIZARD

हमारे हिन्दूधर्म में शुभ और अशुभ का बहुत मान है. ऐसे में आज हम शुभ और अशुभ के बारे में चर्चा करते हुए छिपकली की बात करेंगे. अक्सर सभी के घरों में छिपकली(lizard) बड़ी आसानी के साथ देखने को मिल जाती है. वैसे तो LIZARD किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाती है, लेकिन अगर इसे घर के कमरे या बाथरूम में अचानक देख लो तो सभी लोग डर जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अगर इसे घर के मंदिर में देखें तो बड़ा ही शुभ माना जाता है. क्योंकि ये मां लक्ष्मी(Maa Lakshmi) का रूप होती हैं.

चलिए जानते हैं LIZARD को देखने के फायदे और नुकसान

LIZARD सभी के घरों में बड़ी आसानी से देखने को मिल जाती है. इन्हें मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. यही वजह है कि इन्हें घर में देखने से घर में धन की वर्षा होने लगती हैं. इसके साथ कभी घर में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है. हालांकि कई बार इनका दिखना हमें अशुभ संकेत भी देता है.

जानकारी के मुताबिक अगर आप दीवाली की रात LIZARD को घर में देखते हैं तो ये बहुत ही शुभ संकेत होता है. दरअसल छिपकली का मतलब मां लक्ष्मी से है और माना जाता है कि दिवाली के दिन घर में छिपकली का आना या दिखना घर में लक्ष्मी के आगमन होता है. जिसकी वजह से आपके घर में अचानक खूब पैसों की प्राप्ति होने लगती है.

वहीं घर आप नए घर में एंट्री करते हैं तो आपको छिपकली दिख जाए तो वह आपके पूर्वज होते हैं. जो आपको आशीर्वाद देने के लिए आते हैं. ऐसे में अगर आप नए घर में प्रवेश कर रहे हैं और आपको छिपकली मरी हुई या मिट्टी में दबी हुई दिखाई दे तो ये एक अशुभ संकेत देता है.

अगर आपके सपने LIZARD को लड़ते हुए देखते हैं तो ये मतभेद दर्शाता है. वहीं अगर आप सपने में छिपकली पकड़ने की कोशिश करते हैं और वह डर से भागती हुई नजर आती है तो ये एक अच्छा संकेत है. इसका मतलब है कि आपको बहुत जल्द कोई गुड न्यूज मिलने वाली है. इतना ही नहीं आपको धन का लाभ भी हो सकता है.

अगर आप अपने घर में दो या दो से ज्यादा छिपकलियों को लड़ते हुए देखते हैं तो ये अशुभ संकेत देती है. ऐसा देखने से आपके घर में लड़ाई-झगडे होने लगते हैं.

वहीं अगर LIZARD जमींन पर घूमती या रेंगती दिखाई दे तो यह भूकंप और तूफ़ान की तरफ इशारा करता है.

Tags: गुड न्यूज, मां लक्ष्मी,