HOLIKA DAHAN पर इन मंत्रों का अच्छे से करें जाप, कटेगा दुख घर में आएगी खुशियों के साथ बहुत कुछ

By SM MEDIA On March 17th, 2022
HOLIKA DAHAN

Holi & holika dahan 2022: होली(holi) रंगों का त्योहार है. होली के त्योहार पर सभी लोग अपने गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूजे को रंग व अबीर लगाकर खुशियां बांटते हैं. वहीं होली से एक दिन पहले देशभर में होलिका दहन(holika dahan) का त्योहार मनाया जा रहा है. HOLIKA DAHAN का त्योहार असत्य पर सत्य की जीत के रुप में मनाया जाता है. इस दिन को हर साल फाल्गुन पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. वहीं होलिका दहन के दूसरे दिन होली का त्योहार मनाया जाता है. चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा में सूर्योदय हो उसी दिन होली मनाई जाती है.

आज HOLIKA DAHAN पर बन रहा ये शुभ योग

इस साल HOLIKA DAHAN पर एक साथ तीन-तीन शुभ योग बन रहे हैं. गुरु ग्रह की दृष्टि संबंध चंद्रमा से होने से आज गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही आज वरिष्ठ और केदार योग भी बन रहा है. होलिका दहन पर ग्रहों की स्थिति से दुश्मनों पर विजय और रोगों से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी.

होलिका दहन पूजन जानें शुभ मुहूर्त

होलिका दहन पूजन का शुभ मुहूर्त आज शाम 9 बजकर 6 मिनट से रात 10 बजकर 16 मिनट तक है. होलिका दहन का समय 1 घंटा 10 मिनट है. इस दौरान भद्रा पूंछ रात 9 बजकर 6 मिनट से रात 10 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. भद्रा मुख रात 10 बजकर 16 मिनट से 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा.

ये भी पढ़ें:इन 5 PLANTS को घर में लगाने से मां लक्ष्मी की होती है कृपा, होती है पैसों की बारिश

ऐसे में चलिए हम होलिका दहन से पहले कुछ बातों के बारे में बताएंगे. जिसे आपको ध्यान रखना है. अगर आप होलिका दहन के दिन कुछ उपायों को करें तो पूरे साल अपने जीवन में खुशहाली और समृद्धि ला सकते हैं.

होलिका पूजन मंत्र

अहकूटा भयत्रस्तै: कृता त्वं होलि बालिशै:

अतस्तां पूजयिष्यामि भूति भूति प्रदायिनीम.

होलिका दहन कार्यक्रम करते समय पूजन करते समय यह मंत्र बोलना न भूलें.

‘ॐ होलिकायै नम:’ बोलकर गंध-अक्षत इत्यादि चढ़ाएं.

‘ॐ प्रहलादाय नम:’ बोलकर गंधाक्षत करें.

‘ॐ नृसिंहाय नम:’ बोलकर गंधाक्षत करें.

इसके बाद 7 बार होलिका पर सूत लपेट दें. अपनी मनोकामना मन ही मन बोलें. होलिका की 3 परिक्रमा कर समस्त पूजन सामग्री पास ही रखकर जल चढ़ाकर वापस आएं. इस पूजन के बाद की जाने वाली प्रार्थना जल्द ही पूर्ण होती है. साधारणतया लकड़ी कई दिनों तक जलती है. यह आवश्यक नहीं है. जानकारी के मुताबिक होलिका अगर जल्दी ठंडी होती है तो यह अच्‍छा माना जाता है.

Tags: