राशि के हिसाब से जानिए आपको इस होली किन रंगो का करना चाहिए इस्तेमाल, जीवन में भर जायेंगी खुशियां

By SM MEDIA On March 17th, 2022
HOLI

होली का त्योहार(holi festival)सभी के लिए ढेर सारी खुशिया लेकर आता है. गुलाल के रंग लोगों के बीच के आपसी मतभेद मिटा देते हैं. ये रंग- बिरंगे कलर(multi color) आपस में नफरत को कम करके प्रेम को बढ़ा देते हैं. HOLI पर रंगों का बड़ा महत्व होता है. हालांकि HOLI पर ज्योतिष के अनुसार अपने ग्रह, नक्षत्रों के मुताबिक रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए. चलिए जानते हैं अपनी राशि के अनुसार आप इस होली किस रंगों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करें. वहीं अगर होली पर आप गलत रंगों का इस्तेमाल करते हैं तो वह प्यार की जगह नफरत बढ़ा सकता है. आप यदि अपनी चंद्र राशि के अनुसार रंग लगाएं या कपड़े पहनें और खास रंग से बचें तो HOLI का उत्सव और रंगीन हो जाएगा.

मेष व वृश्चिक (Aries and Scorpio)

इस HOLI मेष व वृश्चिक राशि वालों के लिए बेहद खास है. ऐसे में अगर आप अपनी लाइफ में रंगों के साथ खुशियां लाना चाहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा लाल,केसरिया व गुलाबी गुलाल का टीका लगाएं व लगवाएं और काले व नीले रंगों से बचें.

वृष व तुला (Taurus and Libra)

वृष व तुला राशि वालों को इस होली सफेद, सिल्वर, भूरे, मटमैले रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए. वहीं त्योहार पर इस राशि वाले हरे रंगों से बचे.

मिथुन व कन्या (Gemini and Virgo)

वहीं अगर आपकी राशि मिथुन व कन्या है तो आपको इस होली हरे रंग इस्तेमाल सबसे ज्यादा करना चाहिए. ऐसे में अगर आप किसी भी तरह के नफरत व दुश्मनी से बचना चाहते हैं तो भूलकर भी लाल व ऑरेंज कलर का उपयोग न करें.

ये भी पढ़ें:नवंबर 7 तक इन 4 राशि वालों की बदल सकती है किस्मत, माँ लक्ष्मी होगीं उनपर मेहरबान

कर्क (Cancer)

कर्क राशि वाले इस होली पानी के रंगों से बचें. आसमानी या चंदन का तिलक करें या करवाएं. काले नीले रंगों से पूरी तरह से दूर रहें.

सिंह (Leo)

इस होली सिंह राशि वाले पीला, नारंगी और गोल्डन रंगों का इस्तेमाल करें. वहीं काला, ग्रे, सलेटी व नीला रंग आपकी मनोवृति खराब कर सकते हैं.

धनु व मीन (Sagittarius and Pisces)

राशि वालों के लिए पीला लाल नारंगी रंग फिज़ा को और रंगीन बनाएगा. वहीं काला रंग न लगाएं न लगवाएं.

मकर व कुंभ (Capricorn and Aquarius)

मकर राशि वाले काला, नीला, ग्रे रंग जितना मर्जी उतना उड़ाएं, मस्ती रहेगी पर लाल, गुलाबी गुलाल से बचें.

Tags: राशि,