BASANT PANCHAMI पर गलती से भी न करें ये काम, नहीं तो उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

By RAHUL SINGH On February 3rd, 2022
BASANT PANCHAMI

हमारे देश में मौसम के बदलने के साथ-साथ त्योहार मनाए जाते हैं. जिस तरह मौसम का अंदाज बदलता है उसी तरह हमारे यहां अलग-अलग त्योहार होते हैं. ऐसे में हिन्दू कलेंडर के मुताबिक हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी(basant Panchami) मनाई जाती है. BASANT PANCHAMI के दिन सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. इस पर बसंत पंचमी 5 फरवरी यानी शनिवार को मनाया जाएगा.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि इस दिन मां सरस्वती प्रकट हुई थी, इस वजह से इस फेस्टिवल को बसंत पंचमी कहा जाता है. BASANT PANCHAMI के दिन नया काम शुरू करना शुभ माना जाता है, लेकिन आज हम अपने इस आर्टिकल में बताएंगे बसंत पंचमी के दिन क्या नहीं करना चाहिए. अगर इस दिन आप इन कार्यों को करते हैं तो मां सरस्वती नाराज हो जाती हैं. जिससे आपके जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं.

BASANT PANCHAMI के दिन ये काम करने से होगा नुकसान

बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती का दिन माना जाता है. इस दिन पीले रंग का कपड़ा पहनना बहुत शुभ होता है. ऐसा कहा जाता है किजब मां सरस्वती प्रकट हुई थीं उस समय ब्रह्मांड में लाल, पीली नीली आभा हुई थी. इसलिए मां सरस्वती का पसंदीदा रंग पीला है, लेकिन इस दिन भूलकर भी काले, लाल या फिर किसी दुसरे रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

मां सरस्वती को सिर्फ विद्या की नहीं वाणी व स्वरों की भी देवी माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि श्रृष्टि में वाणी,कला, संगीत की उत्पत्ति मां सरस्वती से ही हुई है. इसलिए इस दिन भूल कर भी वाणी का गलत उपयोग न करें. इस दिन किसी को भी न तो अपशब्द कहें और न ही झूठ बोलें.

जानकारी के मुताबिक BASANT PANCHAMI के दिन बिना स्नान किए किसी भी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए, इसलिए इस दिन स्नान करने के बाद मां सरस्वती की पूजा करके ही कुछ खाए-पीए. ऐसे में कहा जाता है कि इस दिन अगर व्रत करें तो और भी शुभ होता है.

अगर इस दिन आपका व्रत करना संभव न हो तो भी इस दिन सात्विक भोजन ही करना चाहिए. इस दिन भूल कर मांस और मदिरा का सेवन न करें.

बसंत पंचमी के दिन आप अपने बच्चों की पढ़ाई की शुरुआत कर सकती हैं. मां सरस्वती को ज्ञान और विद्या की देवी माना जाता है. इस दिन गलत लिखा पढ़ी या कोर्ट कचहरी में गलत कार्रवाही करने से बचें, क्योंकि लाभ के स्थान पर नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

Tags: बसंत पंचमी, मां सरस्वती,