इन 5 PLANTS को घर में लगाने से मां लक्ष्मी की होती है कृपा, होती है पैसों की बारिश

By RAHUL SINGH On February 8th, 2022
PLANTS

हमारे जीवन में पौधों(plants) का बहुत महत्व है. ये PLANTS हमें धूप-छांव के अलावा जीवन में आने वाली मुसीबतों से भी बचाते हैं. वहीं कुछ PLANTS ऐसे भी हैं जिन्हें घर में लगाने से जीवन में सुख के साथ समृद्धि ही आती है. ऐसे में अगर वास्तु शास्त्र की बात करें तो उसके हिसाब से ये बहुत शुभ माने जाते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक कुछ PLANTS घर के वातावरण को शुद्ध करने से साथ-साथ पॉजिटिव एनर्जी भी देते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ पौधों को लगाने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. जिसकी वजह से घर-परिवार पर धन की वर्षा होने लगती है. चलिए जानते हैं घर में कौन से PLANTS रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन की वर्षा होने लगती है.

हल्दी

घर में हल्दी(haldi) का पौधा लगाना बहुत अच्छा माना जाता है. हल्दी के पौधे को घर के पूरब या उत्तर-पूरब दिशा में लगाना चाहिए. यह दिशा इस पौधे के लिए खूब शुभ मानी जाती है. वहीं इस पौधे की रोजाना पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी होती है.

क्रासुला

वास्तु शास्त्र के अनुसार क्रासुला(Crassula) को धन का पौधा भी कहा जाता है. इस पौधे को घर में लगाने से धन से जुड़ी समस्याएं कभी नहीं आती हैं. क्रासुला को घर के प्रवेश द्वार पर अंदर की तरफ लगाना चाहिए. इस पौधे को धूप व छांव कहीं भी लगाया जा सकता है.

तुलसी

अक्सर सभी लोगों के घरों के आंगन में तुलसी(Tulsi) का पौधा लगा रहता है. ऐसा कहा जाता है तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. तुलसी के पौधे को लगाकर रोजाना पूजा करने से घर में सुख और समृद्धि आती है. इसके साथ ही मां लक्ष्मी की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है.

शमी

शमी(Shami) के पेड़ में शनिदेव वास करते हैं. यही वजह है कि सभी के घरों में यह पौधा लगाया जाता है. इसे घर के मुख्य द्वार के बाईं ओर पूरब दिशा में लगाना चाहिए. शमी का पौध घर में लगाने से नौकरी-रोजगार से संबंधित जितनी भी परेशानियां आएंगी सब दूर हो जाएंगी.

बांस

जानकारी के मुताबिक बांस(Bamboo) का पौधा सुख-समृद्धि का पूरक माना जाता है. सभी लोगों को अपने घर में छोटे आकार के बांस के पौधे को लाल धागे से बांधकर ईशान कोण या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. वास्तु के अनुसार बांस का पौधा लगाने से आर्थिक स्थिति ठीक रहती है. इससे घर में कोई परेशानी नहीं आती है.

Tags: