कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पदक विजेताओं को लेकर दिग्गज़ खिलाड़ी ने कही ऐसी बात, जीत लेगी आपका भी दिल

By Sameeksha dixit On August 13th, 2022
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पदक विजेताओं को लेकर दिग्गज़ खिलाड़ी ने कही ऐसी बात, जीत लेगी आपका भी दिल

भारतीय खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के टूर्नामेंट में अपने खेल कौशल का जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस बार हुए इस बड़े टूर्नामेंट में शूटिंग शामिल नहीं था, लेकिन इसके बावजूद भी भारत ने 22 स्वर्ण पदक जीत के चौथे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहा. भारतीयों खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन से हर एक भारतीय ख़ुशी से ज़ूम रहा है. ऐसे में भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने भी इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर तारीफों के क़सीदे पढ़े. आइए जानते हें विराट कोहली ने इन सभी विजेता प्लेयर्स के लिए क्या कहाँ.

कोहली ने किया ट्वीट

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान वुरत कोहली ने हालही में सम्पन हुए कॉमन वेल्थ टूर्नामेंट में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए एक ट्वीट किया अपने ट्वीटर हैंडल पर वो लिखते हैं कि,

” आप सभी ने देश को गौरवान्वित किया है. हमारे सभी पदक विजेताओं और CWG 2022 के प्रतिभागियों को बधाई. हमें आप पर गर्व है. जय हिंद.’

हालांकि विराट कोहली भी दुनिया के दिग्गज़ खिलाड़ियों की सूची में श्रेष्ठ स्थान पर काबिज हें, उनकी आक्रमक बल्लेबाजी का पूरी दुनिया ने लोहा मना है. दुनिया के बेहद ही आक्रमक ओपनर्स में भी उनकी गिनती होती हें, लम्बे समय से अपने ख़राब फॉर्म के चलते विराट कई बार आलोचना भी झेल चूके है लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत करते हुए वह टीम में वापसी करने की तैयारी में जुटे है।

भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीते हैं कुल 61 मेडल

आपको बता दें की भारत ने इस बार हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 61 पदक अपने नाम किए है. हालांकि भारत गोल्ड कोस्ट गेम्स से अपने पदकों की संख्या को पार नहीं कर सका, लेकिन इस पूरे सीजन में शूटिंग को शामिल ना करने बावजूद यह गेम्स के इस संस्करण में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन किया गया.

साथ ही भारत ने अंतिम दिन में 4 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य हासिल करके टूर्नामेंट से समापन किया. अगर बात की जाए 2010 में हुए कॉमनवेल्थ। टूर्नामेंट की तो, भारत के लिए कुल 101 पदक हासिल थे. 2010 में हुआ कॉमनवेल्थ गेम्स टूर्नामेंट की मेजबानी भारत ही कर रहा था. भारत ने इसी वर्ष अपना सर्वश्रेष्ठ करते हुए 101 मेडल जीत लिए थे.

read more: Shreyas Iyer से मिलने के लिए कड़कती बारिश में 2 घंटे तक महिला फैन ने किया इंतजार, ऑटोग्राफ मिलने के बाद खुशी से झूमी

Tags: कॉमनवेल्थ गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, विराट कोहली,