PATIALA VIOLENCE: खालिस्तानी नारे लगाने वाला Bajinder Singh Parwana गिरफ्तार , पंजाब पुलिस ने कसा शिकंजा

By Sameeksha dixit On May 1st, 2022
PATIALA VIOLENCE: खालिस्तानी नारे लगाने वाला Bajinder Singh Parwana गिरफ्तार , पंजाब पुलिस ने कसा शिकंजा

हाल ही में हुई पटियाला हिंसा (Patiala Violence) के मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना (Bajinder Singh Parwana) को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आईजी पटियाला मुखविंदर सिंह छिना (Mukhwinder Singh Chhina) ने बताया कि बरजिंदर सिंह परवाना (Bajinder Singh Parwana) को पुलिस ने मोहाली से गिफ्तार किया है. बरजिंदर सिंह परवाना (Bajinder Singh Parwana) को खालिस्तानी कट्टर समर्थक माना जाता है. पुलिस के मुताबिक 29 अप्रैल की घटना में इस ही का हाथ था.

क्या बरजिंदर सिंह परवाना खालिस्तानी समर्थक है ?

VIOLENCE: खालिस्तानी नारे लगाने वाला Bajinder Singh Parwana गिरफ्तार , पंजाब पुलिस ने कसा शिकंजा

पंजाब के पटियाला (Patiala) में शुक्रवार को एक खालिस्तानी मार्च को लेकर दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. दोनों ही समूहों के बीच पथराव हुआ और इसमें दो लोग घायल भी हो गए. स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ी. यह झड़प काली माता मंदिर के बाहर उस समय हुई, जब शिवसेना के बाल ठाकरे (Bal Thackeray) नामक एक संगठन के सदस्यों ने खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा के मार्च निकालना शुरू किया. पंजाब पुलिस कि माने तो कुछ सिख लोगों ने बाल ठाकरे (Bal Thackeray) संगठन के ख़िलाफ़ मार्च निकालना शुरू किया.

उसके बाद देखते ही देखते दोनों गुट आमने-सामने आ गये. पुलिस के अनुसार पथराव और झड़प रोकने के लिए मंदिर के द्वारों को बंद कर दिया गया और बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. लेकिन इस झड़प में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. बरजिंदर सिंह परवाना (Bajinder Singh Parwana) का नाम अब इस घटना से जोड़ा जा रहा है. बरजिंदर सिंह परवाना (Bajinder Singh Parwana) के सोशल मीडिया पर कंटेंट भी ज्यादा तर आतंकी गतिविधियो को बढ़ावा देने वाले होते हैं.

बरजिंदर सिंह परवाना ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा था हथियार लाने को

PATIALA VIOLENCE: खालिस्तानी नारे लगाने वाला Bajinder Singh Parwana गिरफ्तार , पंजाब पुलिस ने कसा शिकंजा

PATIALA VIOLENCE: खालिस्तानी नारे लगाने वाला Bajinder Singh Parwana गिरफ्तार , पंजाब पुलिस ने कसा शिकंजा

बरजिंदर सिंह परवाना (Bajinder Singh Parwana) सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहतें हैं. इसके चलते 24 अप्रैल को फेसबुक (Facebook) पर लाइव आ कर बरजिंदर सिंह परवाना ने  इसे धर्म की लड़ाई करार दिया था. परवाना ने अपने लाइव में लोगों से अपील की थी कि 29 अप्रैल की तैयारी कर लें. इसके अलावा अपने साथ शस्त्र लाने के लिए भी लोगो को उकसाया था.

बरजिंदर सिंह परवाना (Bajinder Singh Parwana) के ऊपर पहले से 6 केस दर्ज़ हैं. अब पुलिस ने परवाना को चार दिन की हिरासत में ले लिया है. पंजाब सरकार ने इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक समेत तीन सीनियर पुलिस अधिकारियों का ट्रांस्फर कर दिया है.

 

Tags: खालिस्तान, पंजाब, बरजिंदर सिंह परवाना,