प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को लाल किले के प्राचीर से देश को करेंगे संबोधित, जानिए क्या है उसका कारण

By Sameeksha dixit On April 18th, 2022
The Union Culture Ministry: सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें जन्म उत्सव के अवसर पर पीएम मोदी देश को करेंगे संबोधित

(The Union Culture Ministry) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PRIME MINISTER NARENDRA MODI) सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें जन्म उत्सव के अवसर पर, यानी 21 अप्रैल को देश को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर पीएम मोदी बड़ा ऐलान करने जा रहे हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से किया जाएगा.

कार्यक्रम में शामिल होंगे कई राज्य

The Union Culture Ministry: सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें जन्म उत्सव के अवसर पर पीएम मोदी देश को करेंगे संबोधित

(The Union Culture Ministry) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें जन्म उत्सव पर एक विशेष सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे. मंत्रालय के मुताबिक 21 अप्रैल को बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन होगा. मंत्रालय ने कहा कि इस कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और देश व दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी जिससे कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगेंगे.

आजादी का अमृत महोत्सव ये तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है .पिछले साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौवें सिख गुरु तेग बहादुर के (जन्म उत्सव) पर दिल्ली में स्थित शीशगंज गुरुद्वारा पहुंचे थे और माथा टेककर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की थींं.

धार्मिक कार्यक्रम में पहली बार पीएम लाल किले से करेंगे संबोधन

The Union Culture Ministry: सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें जन्म उत्सव के अवसर पर पीएम मोदी देश को करेंगे संबोधित

यह पहला मौका है जब पीएम मोदी धार्मिक कार्यक्रम पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस के अलावा 21 अक्टूबर 2018 को भी लाल किले से देश को संबोधित कर चुके हैं. इससे पहले 9 जनवरी को पीएम मोदी ने सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के जन्म उत्सव पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.

इस बार 400वें जन्म उत्सव पर (The Union Culture Ministry) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने बताया की प्रधानमंत्री देश को संबोधित कर अहम जानकारी देंगे और इसके साथ ही ये उत्सव बाकी उत्सव से अलग होने वाला है.

Tags: लाल किला,