Tajinder Pal Singh Bagga की गिरफ्तारी में तीन राज्यों की पुलिस हुई आमने-सामने, सियासी घमासान हुआ शुरू

By Sameeksha dixit On May 6th, 2022
Tajinder Pal Singh Bagga की गिरफ्तारी में तीन राज्यों की पुलिस हुई आमने-सामने, सियासी घमासान हुआ शुरू

भाजपा (BJP) नेता  तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) को आज पंजाब पुलिस ( Punjab Police) ने गिरफ्तार कर लिया था. तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) को गिफ्तारी कर मोहाली लाते समय कुरुक्षेत्र पुलिस ने रोक लिया था. तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ़ आपत्तिजनक बयान दिए थे.

गिरफ्तारी में तीन राज्यों कि पुलिस क्यों थी शामिल

Tajinder Pal Singh Bagga : तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी में तीन राज्यों की पुलिस शामिल, सियासी घमासान शुरू

मार्च के महीने में कश्मीरी पंडितो के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीरी फाइल्स (The Kashmiri Files) को टैक्स फ्री ना करने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विधानसभा में एक बयान दिया था.  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के उस बयान के बाद भाजपा (BJP) ने उन पर जमकर निशाना साधा था. इन्ही सब के चलते भाजपा (BJP) नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने अप्पतिजनक बयान ट्विटर (Twitter) पर दिए थे.  इन्ही सबके चलते तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) के खिलाफ़ एफआईआर (FIR) दर्ज़ करायी गयी थी.

तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) पर भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और अपराधिक धमकी देने के आरोप को लेकर मामला दर्ज़ किया गया था. एफआईआर (FIR) में भाजपा (BJP) नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) कि टिप्पड़ियों का उल्लेख है. इसमें 30 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के बाहर तोड़-फोड़ करने का भी आरोप लगाया गया है. इसी बीच  बग्गा कि गिरफ्तारी को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अपहरण का मामला बताया. एक तरफ पंजाब पुलिस के खिलाफ़ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज़ करायी तो वहीं पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga को मोहाली ले जाते समय रोक दिया था.

कैलाश विजयवर्गीय ने केजरीवाल को बताया बंदर

Tajinder Pal Singh Bagga : तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी में तीन राज्यों की पुलिस शामिल, सियासी घमासान शुरू

खंडवा में भाजपा (BJP)के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने पंजाब सरकार द्वारा की गई भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga)की गिरफ्तारी को गलत बताया. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बंदर बताते हुए कहा कि जब बंदर के हाथ में उस्तरा आ जाता है तो वह किसी की भी हजामत करना शुरू कर देता है. मैं समझता हूं अरविंद केजरीवाल को राजनेता और अपराधियों को समझना चाहिए. इस प्रकार के पुलिस के दुरुपयोग को लेकर बचना चाहिए। ये अरविंद केजरीवाल की तानाशाही है, दादागिरी है.

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) की गिरफ्तारी पर एसएएस नगर एसपी मनप्रीत सिंह ने कहा कि हमारे पास गिफ्तारी कि प्रॉपर वीडियो रिकॉर्डिंग है. साइबर क्राइम मोहाली में एफआईआर (FIR) दर्ज़ है. हमने सही तरीके से नोटिस दिया है और उनको गिरफ्तार कर लिया है क्योंकि वह जाँच में शामिल नहीं हुए थे. इसलिए आज सुबह हमने 9 बजे उनको गिरफ्तार कर लिया. तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) के पिता ने कहा है कि उनको पंजाब पुलिसकर्मियों ने मारा है जसके चलते उन्होंने दिल्ली पुलिस के पास एफआईआर (FIR) दर्ज़ करायी.

Tags: अरविंद केजरीवाल, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, पंजाब पुलिस, भाजपा,