Silver Price Today: चांदी में इन्वेस्ट करने का यही है सबसे सही समय, जानिए क्या है आज के दाम
Silver Price Today: चांदी की ज्वैलरी और गहनें खरीदना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके ही लिए है. चांदी (Silver Price) की ज्वैलरी और गहनें खरीदने से पहले अच्छी तरह से जान लीजिए दाम. अगर आपको सही रेट नहीं पता है तो आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं. आइए जानते हैं की इस वक़्त चांदी खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा है या नुकसान का.
भारत में Silver Price प्रति ग्राम हुआ है इतना, जानिए कीमत
मिली जानकारी के मुताबिक, भारत में आज चांदी (Silver Price) का दाम 74.3 रुपये प्रति ग्राम है. सोना या चांदी खरीदने से पहले सही दामो का पता होना बेहद ज़रूरी है. सोने से चांदी कहीं अधिक समझदारी का सौदा माना जाता है. कहा जाता है की अगर आप चांदी में निवेश करेंगे तो फायदे में ज्यादा रहेंगे. आइए आपको बताते हैं की आपके शहर में चांदी की क्या कीमत है.
चांदी के 10 ग्राम के हिसाब से भाव
बैंगलोर में चांदी के दाम-802
चेन्नई में चांदी के दाम- 802
दिल्ली में चांदी के दाम- 765
हैदराबाद में चांदी के दाम-802
मुम्बई में चांदी के दाम-765
आज भारत में चांदी के ग्राम के हिसाब से भाव
ग्राम चांदी के दाम
1 ग्राम ₹ 74.3
8 ग्राम ₹ 594.4
10 ग्राम ₹ 743
100 ग्राम ₹ 7430
1 किलो ₹ 74300
दिल्ली समेत इन जगहों पर खरीद सकते है चांदी
बता दें की, आज दिल्ली में आज का चांदी का रेट के लिए 765 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बता दें की, सबसे प्योर चांदी 999.9 रेटेड होती है जिसे 9999 भी लिखा जा सकता है. चांदी का रेट आज 1 किलो में ₹ 74300 है. वैसे अगर आप भी चांदी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो है चांदी में इन्वेस्ट करने का तरीका. एक्सपर्ट्स की माने तो सभी निवेश जोखिम का विषय हैं और इस कारण से बायर्स को प्योरिटी, वजन, सर्टिफिकेशंस जैसे कारणों पर ध्यान देना चाहिए.
Tags: गोल्ड सिल्वर रेट, सिल्वर रेट,